scriptरक्षाबंधन पर एसएसपी ने दो लड़कियों को दिया एेसा अनोखा गिफ्ट की खुशी से झूम उठीं | SSP Muzaffarnagar gives unique gift to two girls on Raksha Bandhan | Patrika News
मुजफ्फरनगर

रक्षाबंधन पर एसएसपी ने दो लड़कियों को दिया एेसा अनोखा गिफ्ट की खुशी से झूम उठीं

एसएसपी ने दो लड़कियों को एक दिन का थाना अध्यक्ष बनाया तो वहीं महिला एसआई को चौकी इंचार्ज बनाया

मुजफ्फरनगरAug 27, 2018 / 11:06 am

lokesh verma

muzaffarnagar

रक्षाबंधन पर एसएसपी ने दो लड़कियों को दिया एेसा अनोखा गिफ्ट की खुशी से झूम उठीं

मुजफ्फरनगर. सूबे में योगी सरकार आने के बाद अब हर त्योहार थानों में भी मनाया जाने लगा है। डीजीपी के आदेश पर पूरे यूपी के थानों में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुजफ्फरनगर में भी पुलिस के आलाधिकारी ने थानों में रक्षाबंधन मनाया। जहां एसएसपी ने महिलाओं, युवतियों व महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई। इस मौके पर दो लड़कियों व एक महिला एसआई को उनकी मांग के अनुसार अनोखा गिफ्ट भी दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने दो लड़कियों को जहां एक एक दिन का थाना अध्यक्ष बनाया तो वहीं महिला एसआई को चौकी इंचार्ज बना दिया। इस दौरान सभी महिलाओं व युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
रक्षाबंधन के बाद फिर गोलियों तड़तड़ाहट से गूंजा वेस्ट यूपी, एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी बदमाश को मारी गोली

Muzaffarnagar
दरअसल, यूपी डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद यूपी के थानों में रक्षबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुज़फ्फरनगर में भी एसएसपी अंनत देव तिवारी व एसपी सिटी ओमवीर सिंह सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने सभी थानों मे जाकर रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं, युवतियों व महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा व सुरक्षा का पूरा भरोसा व संकल्प लिया। वहीं जब एसएसपी ने युवतियों से गिफ्ट मांगने के लिए कहा तो दो लड़कियों ने हाथ खड़ा कर थाने का चार्ज ही मांग लिया। वहीं एक महिला एसआई ने रक्षाबंधन के गिफ्ट के नाम पर गांधी कालोनी चौकी इंचार्ज का पद मांग लिया। इस पर थाने में मौजूद भीड़ के होश उड़ गए।
रक्षाबंधन पर रिटायर्ड शिक्षक को ‘रक्षा’ करना पड़ा भारी, उतार दिया मौत के घाट

Muzaffarnagar
इसके बाद एसएसपी ने तत्काल दोनो युवतियों को गिफ्ट के तौर पर आयुषी शर्मा को सिविल लाइन थाने का एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बना दिया। वहीं शना थानवी को नई मंडी कोतवाली का कोतवाल बना दिया। साथ ही महिला एसआई निधि चौधरी को गांधी कालोनी का चौकी इंचार्ज बना दिया। तीनों पद मिलते ही बहुत खुश नजर आई। उन्होंने इस अनोखे गिफ्ट के लिए एसएसपी को धन्यवाद भी दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो