scriptआप सांसद संजय सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर भाकियू सुप्रीमो को दिया ये सुझाव | Talks between BKU President and AAP MP sanjay singh for farmer protest | Patrika News
मुजफ्फरनगर

आप सांसद संजय सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर भाकियू सुप्रीमो को दिया ये सुझाव

Highlights
– मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंचे आप सांसद संजय सिंह
– किसान आंदोलन को लेकर भाकियू अध्यक्ष और आप सांसद के बीच हुई वार्ता
– बोले- भाजपा ने सबकुछ उद्योगपतियों को बेच दिया

मुजफ्फरनगरFeb 16, 2021 / 10:04 am

lokesh verma

muzaffarnagar.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की राजधानी के नाम से मशहूर सिसौली कस्बे पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आवास पर पहुंचकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और किसान आंदोलन को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेताओं की गांवों में नो एंट्री के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

इस दौरान सांसद संजय सिंह ने भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत से सभी राजनीतिक पार्टियों को किसान आंदोलन के समर्थन में संसद में आवाज उठाने के लिए एक पत्र लिखे जाने की बात कही। संजय सिंह के सुझाव पर भाकियू अध्यक्ष ने भी पत्र लिखे जाने के बात पर अपनी सहमति जताई। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने चिरपरिचित अंदाज में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबकुछ उद्योगपतियों को बेच दिया है।

Home / Muzaffarnagar / आप सांसद संजय सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर भाकियू सुप्रीमो को दिया ये सुझाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो