scriptUP Panchayat Election Results : मतगणना केंद्रों पर उड़ीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने भांजी लाठी | up panchayat election result covid protocol broken at counting centers | Patrika News
मुजफ्फरनगर

UP Panchayat Election Results : मतगणना केंद्रों पर उड़ीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने भांजी लाठी

UP Gram Panchayat Election Result 2021 के तहत मुजफ्फरनगर के सदर ब्लॉक नवीन मंडी मतगणना स्थल पर एजेंटों की भारी भीड़ के चलते कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियम धवस्त टूटे, पुलिस ने भांजी लाठियां।

मुजफ्फरनगरMay 02, 2021 / 09:52 am

lokesh verma

up-panchayat-election-result-covid-protocol-broken-at-counting-centers.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. यूपी पंचायत चुनाव 2021 (UP Gram Panchayat Election Result 2021) के तहत मुजफ्फरनगर समेत प्रदेशभर में मतगणना शुरू हो चुकी है। मुजफ्फरनगर के सदर ब्लॉक नवीन मंडी मतगणना स्थल पर एजेंटों की भारी भीड़ के चलते कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियम धवस्त हो गए। यहां भारी भीड़ के चलते जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ीं। वहीं मोरना ब्लॉक में मतगणना स्थल के बाहर भी एजेंटों की भारी भीड़ से सभी इंतजाम नाकाफी नजर आए।
यह भी पढ़ें- केरल न बंगाल यूपी पंचायत के चुनाव परिणाम तय करेंगे देश का भविष्य, देखें- दुनिया के सबसे बड़े चुनाव का क्या है परिणाम

मतगणना एजेंटों का आरोप है कि मतगणना स्थल पर उन्हें अपना पानी और सैनिटाइजर तक भी नहीं ले जाने दिया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों की भारी भीड़ मतगणना स्थल पर देखने को मिली, जिसके चलते हालात बेकाबू हो गए। पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए लाठी तक भांजनी पड़ी हैं। फिलहाल जिले के सभी मतगणना स्थलों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है।
बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में पंचायत चुनाव के तहत 72.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। पंचायत चुनाव में 12.38 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, सबसे अधिक पोलिंग जानसठ और बुढ़ाना ब्लॉक में हुआ है। दोनों ब्लॉक में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे कम 64 प्रतिशत मतदान सदर ब्लॉक में हुआ। जिला पंचायत के 744 और ग्राम प्रधान के 4388, सदस्य के 3410 और बीडीसी के 4673 प्रत्याशी की किस्मत पर आज फैसला हो रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना कराने का जिला प्रशासन ने दावा किया था, लेकिन मतगणना शुरू होने से पहले सभी दावे खोखले साबित हुए।

Home / Muzaffarnagar / UP Panchayat Election Results : मतगणना केंद्रों पर उड़ीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने भांजी लाठी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो