मुजफ्फरनगर

भाजपा नेता से अभद्र व्यवहार करने के आरोपी सिपाही ने पुलिस लाइन में युवती काे पीटा

अभद्र व्यवहार के आरोपों में निलंबित चल रहे सिपाही पर अब महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता को अस्पताल भर्ती कराया गाय है।

मुजफ्फरनगरAug 09, 2021 / 07:19 pm

shivmani tyagi

up police

मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) भाजपा नेता के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाला आरोपी सिपाही एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। आरोप है कि पुलिस लाइन में निलंबन की सजा झेल रहे सिपाही राहुल त्यागी ने शादीशुदा होने के बावजूद भी एक गरीब युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देता रहा। रविवार की शाम पुलिस लाइन में आई युवती के साथ सिपाही ने मारपीट कर दी और उसे जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

UP Politics : बसपा के जयभीम के जवाब में भाजपा का जय अंबेडकर का नारा, नजर पिछड़ों व दलितों पर

पीड़िता इंसाफ की खातिर अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। दरअसल मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के एक पुराने और वरिष्ठ नेता के साथ तत्कालीन थाना नगर कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल त्यागी ने जमकर गाली-गलौज कर दी थी। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी ने सिपाही राहुल त्यागी को निलंबित कर दिया था। अब उसी चर्चित सिपाही का एक और कारनामा सामने आया है। आरोपों के अनुसार शादीशुदा होने के बावजूद भी पिछले चार साल से एक गरीब युवती को धोखा दे रहा था पीड़िता के अनुसार रविवार की शाम जब वह पुलिस लाइन में गई तो सिपाही राहुल वहां उसे मिल गया और उस पर टूट पड़ा। पीड़िता के अनुसार उसे मैदान में गिरा-गिराकर पीटा गया। सिविल लाइन पुलिस ने महिला को घायल हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

UP Top News : लखनऊ में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर एक नहीं दो एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Assembly election 2022 : ओबीसी जनगणना को क्षेत्रीय दलों ने बनाया मुद्दा, भाजपा-कांग्रेस चुप

Home / Muzaffarnagar / भाजपा नेता से अभद्र व्यवहार करने के आरोपी सिपाही ने पुलिस लाइन में युवती काे पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.