scriptपींपासर में आज लगाएंगे 1000 पौधे, सुरक्षा भी होगी सुनिश्चित | 1000 saplings will be planted in Pimpasar today | Patrika News
नागौर

पींपासर में आज लगाएंगे 1000 पौधे, सुरक्षा भी होगी सुनिश्चित

पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू के सान्निध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एम.एल. मीणा होंगे मुख्य अतिथि

नागौरJul 27, 2021 / 08:53 am

shyam choudhary

वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण को लेकर बढ़ रहे विवाद

वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण को लेकर बढ़ रहे विवाद

नागौर. गुरु जम्भेश्वर भगवान की जन्मस्थली एवं महान संत पीपाजी महाराज की तपोभूमि पींपासर में रघुकुल पर्यावरण परियोजना की ओर से मंगलवार को वृहद स्तर का पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू की प्रेरणा से भामाशाह पूर्णसिंह राठौड़ एवं उनके पिता रामसिंह राठौड़ के आर्थिक सहयोग से मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे से आयोजित होने वाले वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एम.एल. मीणा उपस्थित रहेंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष नागौर विधायक मोहनराम चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नागौर के उप वन संरक्षक ज्ञानचंद उपस्थित रहेंगे।
पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ झण्डारोहण व दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा। इसके तत्पश्चात ग्राम पींपासर की धरती पर शिव राम कृष्ण जम्भेश्वर गोशाला स्थली, पींपासर से सडक़ के दोनों और 3 किमी बीकानेर की सीमा रूघनाथजी की धाम तक 1000 पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड व पानी देने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया जाएगा। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 पर्यावरण प्रेमियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ भामाशाह परिवार की ओर से 2 हजार पौधे ग्रामीणों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक सुनिल कुमार गौड़, सेवड़ी सरपंच रामेश्वरलाल तरड़, कानसिंह राठौड़ सहित जोधपुर, बीकानेर, नोखा, नागौर व गुजरात से पर्यावरण प्रेमी भाग लेंगे।

Home / Nagaur / पींपासर में आज लगाएंगे 1000 पौधे, सुरक्षा भी होगी सुनिश्चित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो