scriptदेर रात खुले नागौर जेल के ताले और रिहा हुए 19 बंजारे, चारों ओर जश्न का माहौल | 19 People of banjara society released in nagaur jail: hanuman beniwal | Patrika News
नागौर

देर रात खुले नागौर जेल के ताले और रिहा हुए 19 बंजारे, चारों ओर जश्न का माहौल

जेल के बाहर बंजारा समाज ( Banjara community nagaur case ) की ओर से चल रहे महापड़ाव को देखते हुए शुक्रवार रात 10.30 बजे जेल के ताले खोलकर 19 बंजारों को रिहा किया गया। इससे पहले एसडीएम के आदेश को नागौर एडीजे कोर्ट ( ADJ court ) ने रद्द कर दिया था, इसके बाद मुचलके भरने के बाद बंजारों को रिहा किया गया।

नागौरAug 31, 2019 / 01:57 am

abdul bari

देर रात खुले नागौर जेल के ताले और रिहा हुए 19 बंजारे, चारों ओर जश्न का माहौल

देर रात खुले नागौर जेल के ताले और रिहा हुए 19 बंजारे, चारों ओर जश्न का माहौल

नागौर
जेल के बाहर बंजारा समाज ( Banjara community nagaur case ) की ओर से चल रहे महापड़ाव को देखते हुए शुक्रवार रात 10.30 बजे जेल के ताले खोलकर 19 बंजारों को रिहा किया गया। इससे पहले एसडीएम के आदेश को नागौर एडीजे कोर्ट ( ADJ court ) ने रद्द कर दिया था, इसके बाद मुचलके भरने के बाद बंजारों को रिहा किया गया।

उल्लेखनीय है कि बंजारा समाज के महापड़ाव में सांसद हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) भी पहुंचे थे। इसके बाद रात 10.30 बजे जेल ( nagaur jail ) के ताले खोलकर बंजारों को रिहा किया गया, रिहाई के बाद महापड़ाव स्थल पर जश्न का माहौल हो गया। रिहा हुए सभी 19 बंजारों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद सांसद बेनीवाल ने भी बंजारों के साथ डीजे पर डांस किया।
सांसद बेनीवाल ने दी थी रेलवे ट्रेक व हाइवे कूच की चेतावनी

गौरतलब है कि बंजारा समाज के पुनर्वास सहित विभिन्न मांगों को लेकर नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर डाले गए अनिश्चितकालीन महापड़ाव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सांसद हनुमान बेनीवाल पर राजनीति का आरोप लगाने के बाद बेनीवाल ने तेवर तीखे हो गए थे और उन्होंनं 31 अगस्त को रेलवे ट्रेक व हाइवे की ओर कूच करने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद प्रशासन पर मामले को लेकर दबाव बन गया था। ( धरने का फाइल फोटो )

Home / Nagaur / देर रात खुले नागौर जेल के ताले और रिहा हुए 19 बंजारे, चारों ओर जश्न का माहौल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो