script20.98 लाख मतदाता चुनेंगे 47 जिला परिषद व 383 पंचायत समिति सदस्य | 20.98 lakh voters will choose 47 ZP and 383 PS members in Nagaur | Patrika News
नागौर

20.98 लाख मतदाता चुनेंगे 47 जिला परिषद व 383 पंचायत समिति सदस्य

प्रथम चरण में 19, द्वितीय में 17, तृतीय में 17 तथा चतुर्थ चरण में 13 वार्डों में होंगे जिला परिषद के चुनाव

नागौरOct 29, 2020 / 02:22 pm

shyam choudhary

नागौर. प्रदेश में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव (Panchayatiraj Election) का कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं, वहीं जिला निर्वाचन विभाग भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी से जुटा हुआ है।
नवम्बर व दिसम्बर माह में चार चरणों में होने वाले चुनाव Panchayatiraj Election में जिले के 20 लाख 98 हजार 517 मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिलेगा। प्रथम चरण में जिले की जायल, नागौर, मूण्डवा व खींवसर पंचायत समिति में चुनाव होंगे, वहीं दूसरे चरण में डेगाना, मेड़ता, रियांबड़ी व भैरूंदा पंचायत समिति में, तृतीय चरण में मकराना, परबतसर, नावां व कुचामनसिटी पंचायत समिति तथा चतुर्थ चरण में लाडनूं, मौलासर व डीडवाना पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे। गौरतलब है कि सभी की मतगणना 8 दिसम्बर को होगी तथा जिला प्रमुख व प्रधानों का चुनाव 10 दिसम्बर को होगा।
जानिए, कौनसी पंचायत समिति में जिप के कौन-कौनसे वार्ड

यह है जिला परिषद के वार्डों की आरक्षण व्यवस्था
गत वर्ष 21 दिसम्बर को निकाली गई आरक्षण लॉटरी के अनुसार जिला परिषद के 11 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए, जिनमें 1, 4, 5, 8, 17, 22, 23, 25, 26, 44 व 46 वार्ड तय किए गए थे। इनमें महिलाओं के लिए 4, 5, 23, 25 व 26 आरक्षित हुए थे। इसी प्रकार ओबीसी के 10 वार्डों में 2, 3, 9, 14, 16, 30, 31, 35, 37 व 41 में आरक्षण तय हुआ था, इसमें महिला पदों के लिए 2, 14, 16, 30 व 37 वार्ड तय हुए थे। सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 6, 11, 15, 18, 20, 21, 27, 33, 34, 39, 40, 42 एवं 47 तय हुए थे। शेष वार्ड सामान्य हैं।
15 प्रधानों को लेकर यह है आरक्षण व्यवस्था
जिले की 15 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए पूर्व में निकाली गई आरक्षण लॉटरी के अनुसार कि पंचायत समिति लाडनूं में सामान्य, डीडवाना में अनुसूचित जाति महिला, मौलासर में अनुसूचित जाति, जायल में अन्य पिछड़ा वर्ग, नागौर में अनुसूचित जाति, मूण्डवा में सामान्य महिला, खींवसर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मेड़ता में सामान्य, रियांबड़ी में सामान्य महिला, डेगाना में सामान्य, मकराना, परबतसर व कुचामन सिटी में सामान्य महिला, नावां में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा भैरून्दा पंचायत समिति प्रधान पद को सामान्य श्रेणी में आरक्षित रखा गया है।

Home / Nagaur / 20.98 लाख मतदाता चुनेंगे 47 जिला परिषद व 383 पंचायत समिति सदस्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो