scriptनागौर जिले में अब तक 81 हजार किसानों के 218 करोड़ माफ | 218 crores loan Debt waiver in Nagaur district | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में अब तक 81 हजार किसानों के 218 करोड़ माफ

– राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत मिला लाभ

नागौरMar 01, 2019 / 09:15 pm

shyam choudhary

farmar

कर्ज माफी की हकीकत 4 राज्यों में अब तक हुई सिर्फ 40 फीसदी कर्ज माफी

नागौर. राज्य सरकारी की घोषणा के अनुसार राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत नागौर जिले के 80 हजार 956 ऋणी किसानों के 217 करोड़ 96 लाख रुपए का ऋण माफ किया जा चुका है। दी नागौर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड नागौर के प्रबंध निदेशक पी.पी. सिंह ने बताया कि जिले में बैंक के कुल एक लाख 39 हजार सदस्य हैं, जिन्हें करीब 450 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण दिया हुआ है।

राज्य सरकार की ऋण माफी योजना 2019 के तहत 30 नवम्बर 2018 तक बकाया अल्पकालीन ऋण की राशि को माफ करने के लिए रोजाना अलग-अलग ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर प्रमाण पत्र सौंपे जा रहे हैं। 28 फरवरी तक जिले के एक लाख 17 हजार 352 सदस्यों की सूची समितियों एवं बैंक द्वारा पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है, इनमें से 90 हजार 927 सदस्यों द्वारा आधार अधिप्रमाणन करा लिया है, आधार अधिप्रमाणन के बाद 80 हजार 956 ऋणी सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।
समितियों को डाटा अपलोड करने के निर्देश
प्रबंध निदेशक सिंह ने व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समितियों ने अब तक पूर्ण डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं, वे 30 नवम्बर 2018 तक के बकाया अल्पकालीन ऋण समस्त डाटा मय अपात्र सदस्यों के अपलोड करें, ताकि सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी कर वितरण किया जा सके।
आधार अधिप्रमाणन करवाना जरूरी
ऋण माफी योजना के तहत लाभान्वित होने वाले ऋणी सदस्यों से प्रबंध निदेशक ने कहा कि समिति से प्रपत्र प्राप्त होने के बाद ई-मित्र सेवा केन्द्र पर जाकर अपना आधार अधिप्रमाणन करवाएं, ताकि उन्हें ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें। उन्होंने बताया कि यदि आधार अधिप्रमाणन नहीं कराया गया तो ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Home / Nagaur / नागौर जिले में अब तक 81 हजार किसानों के 218 करोड़ माफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो