scriptगणतंत्र दिवस समारोह में कौन-कौन होंगे सम्मानित, जानने के लिए पढें खबर | 52 people to be honored at district level in Republic Day celebrations | Patrika News
नागौर

गणतंत्र दिवस समारोह में कौन-कौन होंगे सम्मानित, जानने के लिए पढें खबर

प्रभारी मंत्री राजेन्द्र कुमार यादव के हाथों 52 जने होंगे जिला स्तर पर सम्मानित

नागौरJan 25, 2022 / 10:00 pm

shyam choudhary

Republic Day

Republic Day

नागौर. गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के अवसर पर जिला स्तर जिला स्टेडियम नाागौर में जिला प्रशासन द्वारा 52 जनों को सम्मानित किया जाएगा, इसमें 8 खिलाड़ी, 4 दानदाता व समाजसेवी तथा 40 अधिकारी, कर्मचारी व संविदाकर्मी शामिल हैं।
नागौर एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि सम्मानित होने वालों में रियाबड़ी उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, सीडीईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, सरस डेयरी नागौर के फिल्ड ऑफिसर श्रवणराम बेनीवाल, भैरूंदा नायब तहसीलदार घीसाराम, मूण्डवा नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन, लालास की प्रधानाचार्य सुलेखा स्वामी, नावां बीडीओ रामनिवास, डीडवाना के कनिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसन) डॉ. सोहनलाल शर्मा, लाडनूं के चिकित्या अधिकारी डॉ. भरत कुमार पारीक, जेएलएन अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाग, केवीकेक अठियासन के विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान) डॉ. हरिराम चौधरी, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य चतुर्गुण खलदानिया, नावां के बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय कुमार खिचड़, सीएमएचओ कार्यालय के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, ऐपिडेम्यिोलोजिस्ट साकिर खान, जारोड़ा कलां के व्याख्याता मोहम्मद अख्तर नदीम, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा नागौर के कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल निर्मल, पीएचईडी खींवसर के कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण बरोड़, डिस्कॉम के डेह कनिष्ठ अभियंता सुखदेव, सूचना सहायक राजेश भदाला, एसपी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सुरज परिहार, केटलगार्ड मनोहरसिंह, बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय सांवलानी, रोडवेज के परिचालक मेहराम फरड़ौदा, शारीरिक शिक्षक जगदीश ईनाणियां, शिक्षक पहलवान सारण, शारीरिक शिक्षक पवन कुमार पारीक, मेल नर्स प्रथम नेमीचन्द वैष्णव, अध्यापक रामनिवास, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, सहायक प्रोग्रामर कमल सुरेला, जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर के प्रयोगशाला सुरेन्द चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राममूर्ति छापरवाल, व्याख्याता उगमाराम बडारड़ा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदेवराम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शांति गांधी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार टेलर, कैलाश वर्मा एवं स्वरूपसिंह को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार खिलाडिय़ों में यशवीर छापरवाल, लेखराज सांखला, रोनक भादू, रिया गिरी, मानसी गौड़, विजय सारण, मनोज जाट एवं दीपाली को सम्मानित किया जाएगा। भामाशाह, समाजसेवी, साहित्यकार व कलाकार श्रेणी में ताऊसर के पूनमचंद भाटी, थलां की ढाणी के रामस्वरूप लोमरोड़, नया दरवाजा के रामप्रसाद भाटी एवं वाल्मीकि बस्ती के प्रेमचंद जावा को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो