scriptगोदारा हत्याकांड के आरोपित कोर्ट में पेश | Appeared in the court of Gore murder case | Patrika News
नागौर

गोदारा हत्याकांड के आरोपित कोर्ट में पेश

आनन्दपाल सिंह गैंग के 5 आरोपित कोर्ट में पेश, अधूरी रही बहस, पुलिस ने कोर्ट को बनाया छावनी

नागौरJan 15, 2018 / 06:51 pm

shyam choudhary

patrika

5 judges of Anandpal Singh gang

डीडवाना. बहस तक पहुंच चुके बहुचर्चित जीवनराम गोदारा हत्याकांड मामले को लेकर आनन्दपाल सिंह गैंग से जुड़े 5 आरोपितों की सोमवार को डीडवाना के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में पेशी हुई। इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से वकीलों ने बहस की। समयाभाव के कारण बहस अधूरी रही।मामले के विशिष्ट लोक अभियोजक रामेश्वरलाल भाकर ने बताया कि प्रकरण में आनन्दपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह, दातार सिंह, संजय पांडे व श्रीवल्लभ को अजमेर की सेंट्रल जेल से तथा परवेज अहमद को जोधपुर जेल से कड़ी सुरक्षा में बख्तरबंद गाडिय़ों में लाया गया। इस मौके पर आरोपितों को न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी के समक्ष पेश किया गया। वहीं जमानत पर चल रहे अन्य आरोपित भी कोर्ट में पेश हुए। इस मौके पर आरोपी मंजीत सिंह, दातार सिंह, श्रीवल्लभ, परवेज की ओर से जोधपुर से आए वकील राजेश ने वकालत नामा पेश किया। जबकि जमानत पर चल रहे अन्य आरोपियों की ओर से वकील जयवीर सिंह ने बहस की।

साढ़े 11 साल, 23 आरोपी, 216 गवाह
भाकर ने बताया कि 27 जून 2006 को डीडवाना के गोदारा मार्केट में एक दुकान पर बैठे जीवनराम गोदारा व हरफूल की आनन्दपाल सिंह व उसके साथियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में तीन युवक भी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आनन्दपाल सिंह सहित कुल 23 लोगों को आरोपित बनाया था। इनमें से भंवर सिंह मकोड़ी को हाईकोर्ट ने डिस्चार्ज कर दिया। मुख्य आरोपी आनन्दपाल सिंह, बलवीर बानूड़ा व कालूराम की मौत हो चुकी है। इसके अलावा शाहिद, अनिल नायर को कोर्ट मफरूर घोषित कर चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेश सिंह, अनूप सिंह की एडीजे न्यायालय में अलग से ट्रॉयल चल रही है। जबकि मंजीत सिंह, दातार सिंह, संजय पांडे, श्रीवल्लभ व परवेज अहमद न्यायिक अभिरक्षा में है। वहीं ज्ञानसिंह, पहाड़सिंह, मेघसिंह, रणजीत सिंह, नागरमल, गिरधारी, केसरसिंह, राजेन्द्र सांखला, जसूनाथ, पप्पूराम उर्फ पपैया जमानत पर चल रहे हैं। भाकर ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 216 गवाहों के बयान हो चुके हैं। अब यह मामला बहस तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि बहस इसी सप्ताह पूर्ण हो जाएगी।

Home / Nagaur / गोदारा हत्याकांड के आरोपित कोर्ट में पेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो