scriptनागौर जिले में रीट परीक्षा- 2021 के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त | Appointed executive magistrate for reet exam in Nagaur district | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में रीट परीक्षा- 2021 के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

जिला कलक्टर ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा का शांतिपूर्वक आयोजित करवाने के निर्देश दिए

नागौरSep 23, 2021 / 09:48 pm

shyam choudhary

Reet Exam 2021 : शिक्षक बनने 11 हजार परीक्षार्थी आएंगे पाली, दस हजार जाएंगे अन्य जिलों में

Reet Exam 2021 : शिक्षक बनने 11 हजार परीक्षार्थी आएंगे पाली, दस हजार जाएंगे अन्य जिलों में

नागौर. जिले में रीट परीक्षा को लेकर जिला कलक्टर ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आंवटित स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा का शांतिपूर्वक आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर के निर्देशानुसार पशु प्रदर्शनी मैदान स्थल मानासर के लिए नागौर तहसीलदार बुधराज दहिया (मोबाइल- 96729-63737) एवं माडीबाई महिला महाविद्यालय, नागौर के लिए खींवसर तहसीलदार रूगाराम सैन (99293-00540) व रोडवेज बस स्टस्ण्ड, नागौर के लिए मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी (98739-70389) तथा रे4वे स्टेशन नागौर के लिए जायल तहसीलदार अमीलाल गौणा (99282-60883) तथा कांकरिया स्कूल नागौर के लिए रियांबड़ी तहसीलदार रामकिशोर (90796-84150) को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार डीडवाना में बांगड कॉलेज के पीछे ग्राउण्ड व लाडनूं रोड पम्प के पास ग्राउण्ड के लिए मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम (8764200321) व मैला मैदान नागौर मार्ग, डीडवाना के लिए डेगाना तहसीलदार रामनिवास बाना (95303-20998) तथा रहमान गेट कुचामन मार्ग डीडवाना के लिए डीडवाना तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास (96601-22413) को नियुक्त किया है। कुचामन में कुचामन तहसीलदार कुलदीप चौधरी (94601-19274) को चूंगी नाका अहिंसा सर्किल कुचामन तथा नावां तहसीलदार सतीश चौधरी (94606-65905) को वर्तमान रोडवेज स्टैण्ड, कुचामन तथा मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा (96723-80343) को नया बस स्टैण्ड कुचामन के लिए नियुक्त किया है।
लाडनूं में परबतसर तहसीलदार जगराम मीणा (94135-20101) को राजकीय स्टेडियम लाडनूं तथा लाडनूं तहसीलदार कुलदीप भट्ट को (8238486182) को करंट बालाजी चौराहा नगरपालिका भूमि मैदान लाडनूं के लिए नियुक्त किया है।
कलक्टर सोनी ने ली अधिकारियों की बैठक
मुख्यमंत्री की वीसी के बाद जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि नागौर जिला मुख्यालय सहित कुचामन, लाडनूं तथा डीडवाना में बनाए गए अस्थाई बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैण्डों पर दूसरे जिलों व शहरों से पहुंचने वाले रीट के अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा की जानकारी देने के लिए हैल्प डेस्क पर कार्मिकों की नियुक्ति के साथ-साथ वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। साथ ही हैल्प डेस्क पर संबंधित शहर में निर्धारित रीट परीक्षा केन्द्रों की जानकारी देने वाला रोडमेप भी वहां नियुक्त स्टॉफ के पास मौजूद हो, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में आसानी हो सके। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक पूर्ण सुरक्षा प्रबंध हों, ताकि नकल जैसे प्रकरण न हो सके। एसपी अभिजीत सिंह ने कहा कि रीट परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस स्टॉफ की तैनाती रहेगी। इसके साथ-साथ जिले में स्थापित किए गए अस्थाई बस स्टैण्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Home / Nagaur / नागौर जिले में रीट परीक्षा- 2021 के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो