scriptप्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी मिले पुरस्कार-सुविधाएं | Awards to the children of private schools | Patrika News
नागौर

प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी मिले पुरस्कार-सुविधाएं

नावां शहर. शहर के गौरज चौक स्थित सैनी भवन में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई

नागौरApr 15, 2018 / 06:21 pm

Pratap Singh Soni

Nawa City News

नावां में रविवार को सैनी भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य।

नावां शहर. शहर के गौरज चौक स्थित सैनी भवन में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष ने शामिल होकर आवश्यक जानकारी दी। प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। शर्मा ने कहा कि हमारी 90 प्रतिशत मांगें ऐसी है जिसमें सरकार को किसी भी प्रकार के बजट की आवश्यकता नहीं है तथा इन मांगों से किसी भी वर्ग को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारी प्रथम मांग है कि प्राइवेट स्कूल में पढने वाले बच्चों को भी सरकार लेपटॉप, साइकिल, स्कूटी व नकद पुरस्कार, पुस्तकें, ड्रेस, बीमा सुविधा एवं परिवहन सुविधा फ्री में देवे। आरटीई के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश की सीमा पच्चीस प्रतिशत की बजाय पचास प्रतिशत हो जिससे गरीब लोगों को अधिक से अधिक इसका लाभ मिले, लेकिन साथ ही संविधान प्रावधान के अनुसार इनकी किताबें, पोशाक, बैग व परिवहन का पैसा अलग से दिया जाए। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 9 लाख सत्तर हजार अध्यापक है जिसके लिए हमारी विभिन्न मांगे हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के लिए हमारी प्रथम मांग प्रधानमंत्री बीमा योजना की तर्ज पर साठ रुपए में दस लाख की बीमा स्कीम सरकार बनाए चाहे उनके साठ रुपए विद्यालयों को देना पड़े। अटल पेंशन योजना की तर्ज पर पैंशन योजना डवलप हो जिसमें सरकार पेंशन के लिए अंशदान का भुगतान करे ताकि सेवानिवृति पर यह लोग भी जीवन जी सके। भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड योजना की तर्ज पर प्राइवेट स्कूलों के सभी कार्मिकों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बने ताकि बीमारी की स्थिति में पैसों के अभाव में मरने से बच सके। इसके साथ ही उन्होंने अन्य बातों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह की ओर से प्रदेशाध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो