scriptपूनियां हत्याकांड में बड़ा अपडेट : चौथे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, शव उठाने को लेकर मृतक के भाई के घर पर चस्पा किया नोटिस | Big update in Poonia murder case of Nawan: Post-mortem was not done | Patrika News
नागौर

पूनियां हत्याकांड में बड़ा अपडेट : चौथे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, शव उठाने को लेकर मृतक के भाई के घर पर चस्पा किया नोटिस

पूर्व मंत्री हरीश कुमावत के साथ भाजपा पार्षद बैठे भूख हड़ताल परनावां के पूनियां हत्याकांड को लेकर परिजनों के साथ भाजपा व रालोपा का धरना जारी- परिजनों ने शव नहीं लिया तो एक पक्षीय होगी कार्रवाई

नागौरMay 17, 2022 / 01:03 pm

shyam choudhary

Big update in Poonia murder case of Nawan
नावां शहर (नागौर). नावां के जयपाल पूनिया हत्याकांड को लेकर 68 घण्टे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने मृतक जयपाल के भाई के घर पर शव उठाने को लेकर नोटिस चस्पा किया है। वहीं पूनियां परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे पूर्व मंत्री हरीश कुमावत के साथ अब भाजपा पार्षदों ने भी अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें

‘जयपाल पूनिया कई बार मेरे पास आए थे’, जानें BJP नेता हत्याकांड पर क्या बोले RLP सांसद हनुमान बेनीवाल?

पुलिस एवं प्रशासन के रवैये को लेकर आज यानी मंगलवार को पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी व रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर धरना स्थल पर भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है और चारों तरफ जाब्ता बढ़ाने के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू करने में लगा हुआ है। जयपाल हत्याकांड को लेकर भाजपा के आसपास के विधायक सहित अनेक बड़े नेता मंच पर आ रहे है। इसके साथ ही रालोपा के भी विधायक व अन्य नेतागण मंच साझा करते हुए पूनियां को न्याय दिलाने में एकजुट हो रहे है।
केंद्रीय जल मंत्री ने उठाएं सवाल

नावां में जयपाल हत्याकांड को लेकर केंद्रीय जल मंत्री ने भी सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सीएम गहलोत कहते है कि बीजेपी-कांग्रेस में विचारधारा की लड़ाई है। अगर ये विचारधारा की लड़ाई है तो सीएम गहलोत ये स्प्ष्ट करें कि विचारधारा की लड़ाई में सरेआम गोलीबारी और मर्डर कितना न्यायोचित है? इस मर्डर पर वो क्या कहेंगे? पूरे दावे के साथ कह सकता हूं, कांग्रेस से जनता एक-एक धोखे व अपमान का बदला लेगी।

विधि विरुद्ध बाधा( मृत शव) को हटाने का आदेश किया चस्पा
जयपाल पूनियां हत्यकांड को लेकर 68 घण्टे बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। इसको लेकर एसडीएम ब्रह्मलाल जाट ने आदेश जारी करते हुए जयपाल पूनियां के भाई कृष्ण कुमार पूनियां पुत्र देशराज पूनियां के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए सूचित किया कि आपके द्वारा मृतक जयपाल पूनियां का शव लेने से इनकार किया जा रहा है। जिससे दुर्गंध व संक्रमण से गंभीर बीमारी एवं महामारी फैलने की पूर्ण संभावना होने के कारण दुर्गंध संक्रमण एवं महामारी फैलने की पूर्ण संभावना है। एसडीएम ने आदेश देकर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा व थानाधिकारी धर्मेश दायमा को नोटिस देकर परिवारजन के घर पर सूचित कर आदेश चस्पा करवाया। नोटिस में बताया कि 14 मई से आज तक मृतक जयपाल पूनियां का शव लेने से इनकार किया जा रहा है, जिससे दुर्गंध, संक्रमण, महामारी फैलने की पूर्ण संभावना होने के कारण 17 मई को सुबह दस बजे तक पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

Home / Nagaur / पूनियां हत्याकांड में बड़ा अपडेट : चौथे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, शव उठाने को लेकर मृतक के भाई के घर पर चस्पा किया नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो