scriptबीआर मिर्धा कॉलेज बनेगा रोल मॉडल, 1.68 करोड़ से विकसित होंगी खेल सुविधाएं | BR Mirdha College will be a role model | Patrika News
नागौर

बीआर मिर्धा कॉलेज बनेगा रोल मॉडल, 1.68 करोड़ से विकसित होंगी खेल सुविधाएं

छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी व उप मुख्य सचेतक चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन

नागौरJan 19, 2020 / 09:17 pm

shyam choudhary

 BR Mirdha College will be a role model

BR Mirdha College will be a role model

नागौर। जिला मुख्यालय स्थित बीआर मिर्धा राजकीय कॉलेज राजस्थान का रोल मॉडल बनेगा। इतना ही नहीं, कॉलेज में आगामी समय में 1 करोड़ 68 लाख रुपए से खेलकूद सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसको लेकर शनिवार को मिर्धा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी सहित उपमुख्य सचेतक एवं नावां विधायक महेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, विधायक चेतन डूडी, विधायक मुकेश भाकर व विधायक रामनिवास गावडिया ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिलाया है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ द्वारा महाविद्यालय खेल मैदान में 400 मीटर ट्रैक, पवेलियन व रिटायरिंग रूप सहित अन्य खेल सुविधाओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिया गया। जिसका बजट करीब 1 करोड 68 लाख रुपए तैयार किया गया है। जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि आप प्रस्ताव बनाकर कॉलेज आयुक्तालय को भिजवा दें। प्रस्ताव भेजने के चौथे दिन स्वीकृति मिल जाएगी। साथ ही कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन विषय खोले जाने का भी आश्वासन दिया।
छात्र राजनीति को विकास में बराबर का सहयोगी बताया

उपमुख्य सचेतक राजस्थान सरकार महेन्द्र चौधरी ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने मिर्धा कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने में स्वयं व उपस्थित विधायकों द्वारा भरसक प्रयास करने की बात कही। डीडवाना विद्यायक चेतन डूडी ने शिक्षा को प्राथमिकता से लेने व विधायक कोटे से इस मद के लिए उपयुक्त खर्च का भरोसा दिलाया। लाडनंू विधायक मुकेश भाकर ने छात्र राजनीति को विकास में बराबर का सहयोगी बताया। साथ ही बीजेपी को धर्म के नाम पर बंटवारा करने वाली पार्टी बताया। परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा ने युवा शक्ति से बदल रही राजनैतिक परिस्थितियों में अधिकाधिक सहभागिता जताने का आह्वान किया। पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. के. राम बागडिय़ा ने कैम्पस को क्रांति का केन्द्र बताया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुरेश भाकर ने कॉलेज प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
छात्रसंघ अध्यक्ष चांगल ने अतिथियों को बताई कॉलेज की समस्याएं

कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने कॉलेज प्रशासन द्वारा शैक्षणिक, सांस्कतिक, खेलकूद, साहित्यिक क्षेत्रों में राज्य व राष्ट्र स्तर पर अर्जित उपलब्धियों सहित सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों को पूरा करने में कॉलेज की महत्ती भूमिका के बारे में बताया। छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण चांगल ने कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया। छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. हरसुख छरंग ने कॉलेज में चल रहे रूसा प्रोजेक्ट, विकास समिति कार्य व अन्य प्रक्रियाधीन प्रोजेक्ट्स से परिचय करवाया। मंच संचालन प्रो. सुरेन्द्र कागट व प्रो. पूर्णिमा झा ने किया। छात्रसंघ उपाध्यक्ष मोहन मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। छात्रसंघ महासचिव अरविन्द रेवाड़ व अनिल गहलोत ने कॉलेज विकास के लिए सुझाव रखे।
रोहिड़ा अभियान को उच्च शिक्षा मंत्री ने सराहा

एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रेमसिंह बुगासरा द्वारा राज्य स्तर पर पर्यावरण चेतना के लिए चलाए जा रहे ‘आपरेशन-रोहिड़ा‘ अभियान की उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी व उपस्थित अतिथियों ने सराहना की। साथ ही उन्होंने एनसीसी कैडेट की भी प्रशंसा की।
खुशबू व सीता ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सांस्कतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों में खुशबू व सीता के एकल नृत्यों ने तालियां बटोरी। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत में चंचल, मीनाक्षी, करण, प्रीतम, दीपक, धनराज व मनोज का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लोमरोड़, महेन्द्र भाकल, रणजीत धोलिया, जगदीश बागडिय़ा, मूण्डवा प्रधान राजेन्द्र फिड़ौदा, नागौर प्रधान ओमप्रकाश सैन, मूण्डवा नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, भींवाराम धतरवाल, भंवर छपारा आदि मौजूद थे।

Home / Nagaur / बीआर मिर्धा कॉलेज बनेगा रोल मॉडल, 1.68 करोड़ से विकसित होंगी खेल सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो