scriptकोरोना का नाग फिर उठा रहा फन, भारी न पड़ जाए वैक्सीनेशन की लापरवाही | corona infection decreases, then the speed of vaccination slows down | Patrika News

कोरोना का नाग फिर उठा रहा फन, भारी न पड़ जाए वैक्सीनेशन की लापरवाही

locationनागौरPublished: Jul 05, 2022 11:28:23 am

Submitted by:

shyam choudhary

लोग फिर दिख रहे लापरवाह, कई लोगों ने नहीं लगवाई बुस्टर डोज, कुछ अभी भी दूसरी डोज से भी दूर12-14 वर्ष के आधे बच्चों को भी नहीं लगी दूसरी डोज, प्रीकॉशन डोज भी मात्र 19 प्रतिशत को लग पाई

corona infection decreases, then the speed of vaccination slows down

corona infection decreases, then the speed of vaccination slows down

नागौर. एक दिन में दो-दो लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाकर प्रदेश में रिकॉर्ड बनाने वाले नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी हो गई है। 92.47 प्रतिशत लोगों प्रथम डोज लगाने वाले नागौर जिले में दूसरी डोज का वैक्सीनेशन संतोषजनक नहीं है। इसमें भी खासकर 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों में तो 19.17 प्रतिशत बच्चों को ही टीका लग पाया है। इसी प्रकार प्रीकॉशन डोज की स्थिति भी ठीक नहीं है, क्योंकि अब तक मात्र 19.21 प्रतिशत लोगों को ही प्रीकॉशन डोज का टीका लग पाया है। हालांकि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की जितनी संख्या शिक्षा विभाग ने उन्हें बताई, उतने बच्चे स्कूलों में मिले ही नहीं। इसके कारण भी लक्ष्य प्राप्ति का आंकड़ा कम आ रहा है।

गौरतलब है कि जिले में बारिश के मौसम के साथ ही कोरोना महामारी का संक्रमण भी बढऩे लगा है। पिछले दिनों एक मरीज की मौत के बाद रविवार को जिले में एक साथ 8 मरीज सामने आए हैं। इसके बावजूद जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। हालांकि अब जो मरीज सामने आ रहे हैं, वे उपचार के बाद ठीक भी हो रहे हैं, इसलिए जनता और विभाग दोनों ही गंभीर नहीं हैं।
आंकड़ों से समझिए वैक्सीनेशन का गणित
प्रथम डोज
आयु वर्ग – लक्ष्य – प्राप्ति – बाकी – प्रतिशत
18+ – 24,81,698 – 23,83,798 – 97,900 – 96.06
15-18 – 2,33,711 – 1,62,004 – 71,707 – 69.32
12-14 – 1,50,604 – 1,04,360 – 46244 – 69.29
कुल – 28,66,013 – 26,50,162 – 1,69,607 – 92.47
द्वितीय डोज
आयु वर्ग – लक्ष्य – प्राप्ति – बाकी – प्रतिशत
18+ – 23,83,798 – 22,08,708 – 1,75,090 – 92.65
15-18 – 1,62,004 – 1,29,593 – 32,411 – 79.99
12-14 – 1,04,360 – 40,880 – 63,480 – 39.17
कुल – 26,50,162 – 23,79,181 – 2,70,981 – 89.77
प्रीकॉशन डोज
लक्ष्य – प्राप्ति – बाकी – प्रतिशत
7,34,129 – 1,41,032 – 5,93,097 – 19.21

15 दिन में साढ़े 14 हजार का वैक्सीनेशन
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में पिछले 15 दिन में 14 हजार 536 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसमें सबसे अधिक 5462 लोगों का वैक्सीनेशन मूण्डवा ब्लॉक में किया गया है, जबकि सबसे कम मकराना ब्लॉक में मात्र 77 लोगों को टीका लगाया है। टीका लगाने वाले 14,536 लोगों में सबसे अधिक 11,679 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने द्वितीय डोज लगवाई है।
सवा तीन लाख लोगों को लगनी है दूसरी डोज
जिले में 3 लाख 29 हजार 533 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने प्रथम डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई। इसमें भी सबसे अधिक (67,925) लोग नागौर ब्लॉक में है, जबकि सबसे कम (13,928) रियां बड़ी ब्लॉक में हैं।
छोटे बच्चों के टीके लगाना भूली सरकार
कोरोना के समय 12 वर्ष से छोटे बच्चों को टीका लगाने की बात करने वाली सरकार भी संक्रमण कम हुआ तो ढिलाई बरतने लगी। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में बच्चों में सर्दी-जुखाम की बीमारी बढ़ेगी, ऐसे में उनका वैक्सीनेशन होना जरूरी है।
अब स्कूलें खुली है
हमें स्कूलों से जो आंकड़े दिए गए थे, उतनी संख्या में बच्चे नहीं मिले। इसके साथ मई में गर्मी की छुट्टियां होने के कारण भी बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया था। अब वापस स्कूलें खुली हैं तो वैक्सीनेशन की गति भी बढ़ाएंगे।
– डॉ. मेहराम महिया, सीएमएचओ, नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो