scriptमकान में पड़ी दरारें, रहना हुआ मुश्किल | ,Cracks lying in the house, it became difficult to live | Patrika News
नागौर

मकान में पड़ी दरारें, रहना हुआ मुश्किल

बिखरनिया कलां पंचायत के ग्राम ईटावडा़ लाडखानी के एक मकान में भारी बारिश के चलते पूरे मकान में दरारे आ गई जिससे घर में रहना मुश्किल हो गया है

नागौरAug 22, 2019 / 07:03 pm

Anuj Chhangani

मकान में पड़ी दरारें, रहना हुआ मुश्किल

padukalla

पादकलांं. बिखरनिया कलां पंचायत के ग्राम ईटावडा़ लाडखानी के एक मकान में भारी बारिश के चलते पूरे मकान में दरारे आ गई जिससे घर में रहना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण मकान में जगह-जगह दरारें आ गई जिससे परिवार के सभी सदस्य भयभीत है। पीडि़ता श्रवणी देवी चौकीदार के इंदिरा आवास योजना के तहत 2007-2008 में मकान बनाया था। मकान बारिश के कारण जगह-जगह दरारें आने से दो हिस्सों में बंट गया है। पीडि़त परिवार को हर पल मकान ढहने का खतरा सता रहा है, जिससे खतरे से बचने के लिए बाहर रहने को मजबूर है। गरीब परिवार के सामने संकट छाने से परिवार के लोग सदमे में है। पीडि़त परिवार को हरदम मकान गिरने का डर सता रहा है। जिससे रात को भी जागकर बाहर सोने पर मजबूर है। पीडि़त परिवार अब प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठा है। प्रशासन की ओर से किसी ने भी अब तक मौके पर जाकर मौका मुआयना नहीं किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो