scriptहार-जीत नहीं रखती मायने | Cricket competition in Nagaur | Patrika News
नागौर

हार-जीत नहीं रखती मायने

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरAug 30, 2018 / 11:21 am

shyam choudhary

nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. खेलों से ही इंसान का विकास संभव है। हार जीत हमारी जिंदगी में मायने नहीं रखती बल्कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमने प्रतियोगिताओं में से कितना कुछ सीखा है। यह बात नागौर ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के के दौरान राजकीय स्टेडियम में खेल प्रशिक्षक अरुण बोहरा ने कही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोडल केन्द्र के तत्वावधान में राजकीय स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव शंकर व्यास ने कहा कि खिलाड़ी की पहचान उसके अनुशासन व संस्कार से होती है। वहीं मैच में मुकेश प्रजापत, प्रदीप उपाध्याय, दुर्गाराम डागा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं भंवर विश्नोई, यतेनद्र पालीवाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

ये हुए विजेता
उद्घाटन मैच हिन्द पब्लिक स्कूल व एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिन्द पब्लिक स्कूल 15 ओवर में 67 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में एलबीएस स्कूल ने चिराग बोड़ा के 31 रन, सुरेश बेनीवाल के 18 रनों की मदद से 1 विकेट खोखर यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच कृष्णा जे व विवेक टैक्नो गोगेलाव के बीच खेला गया। यह मैच विवेक टैक्नो ने जीत लिया। तीसरा मैच बासनी व सेंट एंसलम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बासनी ने 109 रन बनाए। यह मैच सेंट एंसलम स्कूल ने 4 विकेट से जीत लिया। चौथा मैच एसएलडी ताऊसर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूकोसी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ताऊसर ने 116 रनों का लक्ष्य डूकोसी को किया। यह मैच ताऊसर ने जीत लिया। पाचवां मैच एआईएस गुरुकुल व विवेक टैक्नो स्कूल के बीच खेला गया। अंधेरा होने के कारण एक पारी ही खेली गई। वहीं गुरुवार को एसकेएलके व एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेला जाएगा।

यहां भी हुए आयोजन
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य अतिथि चंदाराम सियाग ने कहा कि मन के हारे हार है, और मन के जीते जीत इसी भाव को लेकर खिलाडिय़ों को हमेशा आत्म विश्वास बनाए रखना चाहिए। पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मगनाराम गोदारा ने की। संचालन व्याख्याता शिंभुराम चोटिया ने किया। वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने बताया कि विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Home / Nagaur / हार-जीत नहीं रखती मायने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो