scriptसंकट मोचन ने जीमा छप्पन भोग | Crisis redemption jimma chappan | Patrika News
नागौर

संकट मोचन ने जीमा छप्पन भोग

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 23, 2018 / 11:47 pm

Ravindra Mishra

khivsar

अन्नकूट महोत्सव

खींवसर। लालावास स्थित संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान अनेक धार्मिक आयोजन हुए तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। आयोजक पद्मश्री बंशीलाल राठी ने बताया कि महोत्सव में आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हनुमानजी के ५६ भोग लगाकर विशेष आरती की गई। हनुमान प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। समूचा मंदिर दूधिया रोशनी से नहाया था। इस दौरान बंशीलाल राठी सहित नवलकिशोर, अशोक कुमार, नरेन्द्र कुमार, वेंकटेश, विक्रमाद्वितीय, शिवांस राठी ने विशेष आरती में भाग लिया। महोत्सव में भामाशाह ओमप्रकाश राठी, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद राठी, भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, मांगीलाल भैय्या, लालाराम मेघवाल, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बीरमाराम नायक, विष्णु मंत्री, भाजपा जिला मंत्री जंवरीलाल प्रजापत सहित खींवसर, ताडावास, बैरावास, नागड़ी, भावण्डा, चरड़ा, जसवंतनगर, खुण्डाला, नारवा, लुणावास, अखावास, पांचलासिद्धा, कांटिया, आकला, धारणावास, खोड़वा, हरिपुरा सहित आस-पास के अनेक गांवों एवं अन्य प्रान्तों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
दिनभर हुए धार्मिक आयोजन

मन्दिर में अन्नकुट महोत्सव में इन्द्रजीत छंगाणी की टीम द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया तथा भजनों की बढ़चढक़र प्रस्तुतियां दी गई। भजन कलाकारों द्वारा ‘देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ……।’ छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना……। पंखिड़ा तू उड़ न जाए बालाजी का दरबार……। सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई तो श्रद्धालु झूम उठे और पाण्डाल में नाचने लगे। कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।

Home / Nagaur / संकट मोचन ने जीमा छप्पन भोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो