scriptबेटियां हमारा मान, इन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन दें: डॉ. सोनी | Daughters are our honor, patronize and encourage them: Dr. Soni | Patrika News
नागौर

बेटियां हमारा मान, इन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन दें: डॉ. सोनी

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता वाहन रैली निकाली, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

नागौरMar 03, 2021 / 10:07 am

shyam choudhary

Daughters are our honor, patronize and encourage them: Dr. Soni

Daughters are our honor, patronize and encourage them: Dr. Soni

नागौर. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि बेटियां हमारा मान हैं, इन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन दें। मातृशक्ति के अधिकारों के संरक्षण के लिए उन्हें जागरूक करें और उनका हर कदम पर सम्मान करें। कलक्टर ने यह बात मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 के शुभारंभ अवसर पर निकाली गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता वाहन रैली को संबोधित करते हुए कही।
महिला अधिकारिता विभाग, भारत स्काउट गाइड व एन.सी.सी तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व जिला कलक्टर ने बालिकाओं व मातृशक्ति तथा विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला शक्ति और बेटियों के सम्मान की बात जहां भी जाएं, करें और आगे आकर सहभागी बनें। एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाने की मूल भावना बालिकाओं और मातृशक्ति को उनके अधिकारों व हितों के प्रति जागरूक करना ही है।
सकारात्मक प्रयासों से सफलता निश्चित
जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने छात्राओं व महिला शक्ति से कहा कि वर्तमान दौर में बालिका शिक्षा के साथ-साथ अब तक शिक्षा से वंचित महिलाओं को भी शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। पुलिस उनके सम्मान की रक्षा खातिर सदैव तैयार है। एसपी ने बालिकाओं से कहा कि कोई भी कार्य करें, जीवन में लक्ष्य बनाकर करें, सकारात्मक प्रयासों से सफलता निश्चित मिलेगी। धनकड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में विशेषकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण में पुलिस अपना पूरा सहयोग देने का तैयार है।
ये रहे उपस्थित
उद्बोधन के बाद कलक्टर सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की साइकिल व वाहन रैली को रवाना किया गया। वाहन रैली कलक्ट्रेट से रवाना होकर सर्किट हाउस, पशु प्रदर्शनी स्थल, मानासर, बी.आर. मिर्धा कॉलेज, अजमेरी गेट, गांधी चौक, किले की ढाल व नकास दरवाजा तथा स्टेशन चौराहा होते हुए पुराना अस्पताल के सामने स्थित भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यालय तक पहुंच सम्पन्न हुई। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा, डीएसपी विनोद सीपा, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार, सीओ मीनाक्षी भाटी, एनसीसी ऑफिसर प्रेमसिंह बुगासरा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही आदि मौजूद रहे।

Home / Nagaur / बेटियां हमारा मान, इन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन दें: डॉ. सोनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो