scriptबिजली -पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान | Electricity-water problem trouble rural | Patrika News
नागौर

बिजली -पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

बड़ी पाइप लाइन डालने तथा प्रत्येक घर में कनेक्शन की मांग

नागौरOct 22, 2018 / 10:52 pm

Anuj Chhangani

nagaur news

बिजली -पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

नागौर. ग्राम शिलगांव के लोगों ने सोमवार को कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि गांव के पास ही बनी पानी की टंकी से गोंवा, जोधड़ास तथा मेड़ास तक जलापूर्ति की जाती है। इससे पानी का दवाब कम होने से शिलगांव के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नहीं हो पाता। मेड़ास तक जाने वाली पाइप लाइन बड़ी होने से पूरा पानी उसी लाइन में सप्लाई होता है। इस दौरान ग्रामवासियों ने टंकी के पास अलग से वॉल्व लगाकर गांव की सप्लाई के लिए बड़ी पाइप लाइन डालने तथा प्रत्येक घर में कनेक्शन दने की मांग की। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि पानी की समस्या के साथ बिजली कटौती भी परेशानी का सबब बनी हुई है। जिससे गांव में पिछले छह माह से केवल छह घंटे बिजली मिलने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गांव की सप्लाई संखवास फीडर से जुड़ी होने के कारण जीएसएस संचालक मनमानी कर कई बार कटौती करते हैं। इससे ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान सुरेश चौधरी, मदनराम, पाबुराम,धर्माराम काला, जगदीश, भंवरराम, शोभाराम ईनाणियां, हरकाराम, मांगाराम काला, शंकरराम, अर्जुनराम, हरेन्द्र चौधरी, हड़मानराम, रामलाल चांगल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Home / Nagaur / बिजली -पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो