नागौर

11.51 लाख का टीका लौटा एक रुपया व नारियल लिया, दूल्हे ने कहा: दहेज नहीं दुल्हन चाहिए

राजपूत समाज के एक दूल्हे ने अपनी शादी में दिए 11 लाख 51 हजार रुपए को वधु पक्ष को लौटाकर एक रुपया और नारियल लेकर समाज को नई दिशा दी।

नागौरFeb 21, 2023 / 02:47 pm

Kamlesh Sharma

राजपूत समाज के एक दूल्हे ने अपनी शादी में दिए 11 लाख 51 हजार रुपए को वधु पक्ष को लौटाकर एक रुपया और नारियल लेकर समाज को नई दिशा दी।

डेगाना (नागौर)। राजपूत समाज के एक दूल्हे ने अपनी शादी में दिए 11 लाख 51 हजार रुपए को वधु पक्ष को लौटाकर एक रुपया और नारियल लेकर समाज को नई दिशा दी। वाकया सीकर जिले के नरसिंहपुरी गांव में आयोजित हुई शादी का है।

जिसमें दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष की ओर से टीके में दिए 11 लाख 51 हज़ार रुपये दुल्हन के पिता को वापस लौटाए। उन्होंने बतौर शगुन के रूप में महज 1 रुपया व नारियल लिया।

डेगाना तहसील के जालसू कलां निवासी कुंदनसिंह जोधा की शादी सीकर जिले के नरसिंहपुरी गांव निवासी निकिता कंवर से 17 फरवरी को हुई थी। यहां कुंदनसिंह ने कहा कि उन्हें दहेज नहीं चाहिए। राजपूत समाज के लोगों सहित सभी ने इस पहल की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें

चौके-छक्के मारने वाली बाड़मेर की मूमल के दीवाने हुए तेंदुलकर, वीडियो शेयर कर कहीं ये बात

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से 27 महीने बाद भारत लौटा गेमराराम, पाक रेंजर्स ने वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के सुपुर्द किया

Home / Nagaur / 11.51 लाख का टीका लौटा एक रुपया व नारियल लिया, दूल्हे ने कहा: दहेज नहीं दुल्हन चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.