scriptनागौर में अगले 12 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी | Heavy rain warning in next 12 hours in Nagaur | Patrika News
नागौर

नागौर में अगले 12 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy rain warning in next 12 hours in Nagaur जिला मुख्यालय पर सीजन की पहली अच्छी बरसात, जिले में अब तक 336.9 एमएम औसत बारिश, 369.7 एमएम है वार्षिक औसत बारिश

नागौरAug 08, 2019 / 01:53 pm

shyam choudhary

Weather Alert in Rajasthan
heavy rain warning in next 12 hours in Nagaur नागौर. जिले में आषाढ़ माह लगभग सूखा बीतने के बाद सावन के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 15 दिन में जिले में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि जिला मुख्यायलय पर जुलाई में ज्यादा बारिश नहीं हो पाई, लेकिन अगस्त में वर्षा माफी का मीटर तेजी से बढ़ा है। मौसम विभाग ने आगामी 12 घंटे में जिले में भारी बारिश की चेतावनी Heavy rain warning दी है।
मंगलवार रात को नागौर तहसील में जहां 24 एएमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं बुधवार को दोपहर दो बजे व चार बजे हुई बारिश के चलते शाम पांच बजे तक 17 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर में पहली बार अच्छी बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया। महिला कॉलेज परिसर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बीएसएफ के सामने पानी भरने से तालाबों जैसी स्थिति हो गई। इसी प्रकार खींवसर में मंगलवार रात को अच्छी बारिश हुई। बुधवार शाम पांच बजे तक खींवसर में 59 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मूण्डवा में भी शाम तक करीब 32 एमएम बारिश हुई।
जिले में शाम पांच बजे तक हुई बारिश
तहसील – बारिश एमएम में
नागौर – 41
मूण्डवा – 31.9
खींवसर – 59
जायल – 25
मेड़ता – 5
डेगाना 00
डीडवाना 45
रियांबड़ी – 23
मकराना – 21
परबतसर – 6
नावां – 38
कुचामन – 22
लाडनूं – 30
मानासर पर फैला कीचड़, राहगीर परेशान
शहर के मानासर चौराहे पर निर्माणाधीन आरओबी का काम धीमी गति से चलने तथा सर्विस रोड के अभाव में बुधवार को हुई बारिश के बाद कीचड़ फैल गया, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते गत दिनों यहां बिछाई गई पेयजल लाइन के दौरान ठेकेदार ने चौराहे पर सडक़ को जगह-जगह से तोड़ दिया, लेकिन लाइन बिछाने के बाद वापस ठीक नहीं किया, जिसके चलते चौराहा पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े व खाई हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी लगातार अनदेखी कर रहे हैं।

Home / Nagaur / नागौर में अगले 12 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो