scriptबेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर बीमा कम्पनी को दें सूचना | Inform the insurance company on crop loss due to unseasonal rains | Patrika News
नागौर

बेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर बीमा कम्पनी को दें सूचना

फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर व प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर पर 72 घंटे की अवधि में किसान दर्ज करा सकते हैं फसल खराबे की शिकायत
 

नागौरOct 19, 2021 / 10:38 am

shyam choudhary

crop loss due to unseasonal rains

crop loss due to unseasonal rains

नागौर. खरीफ-2021 मौसम में जिले में फसल बीमा अधिसूचित फसलें यथा मूंग, मोठ, ज्वार, ग्वार, तिल, बाजरा, चंवला और कपास फसलों में स्थानिक आपदाओं से फसल नष्ट होने की स्थिति में किसान बीमा कम्पनी को सूचना दें, ताकि उचित क्लेम मिल सके। बीमा अधिसूचना के अनुसार ओलावृष्टि, बादल फटना, प्राकृतिक आग एवं जलप्लावन की स्थानिक आपदाओं से अधिसूचित फसल को क्षति की स्थिति में अथवा फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए रखी गई कटी हुई अधिसूचित फसल को बेमौसम वर्षा से हुई क्षति की स्थिति में फसल की क्षति का आंकलन व्यक्तिगत बीमित कृषक के स्तर पर किए जाने का प्रावधान है।
कृषि विभाग के उप निदेशक हरीश मेहरा ने बताया कि नागौर जिले में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जगह बेमौसम बारिश होने से खेतों में फसलें खराब होने की आशंका बन गई है। उप निदेशक मेहरा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि जिन किसानों को उनकी बीमित फसल का नुकसान हुआ है और वे निर्धारित संपर्क सूत्र पर अपने खराबे की शिकायत करते हैं तो उनका सर्वे समय रहते करवाया जाएगा।
उप निदेशक मेहरा ने बताया कि बेमौसम बारिश से प्रभावित कृषक आपदा के 72 घण्टे के अन्दर सीधे बीमा कम्पनी रिलायंस जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 1800 102 4088 पर अथवा लिखित में पूर्ण सूचना के अपने बैंक/कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सूचित करें। यदि 72 घण्टे में कृषक द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो वह कृषक सात दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में संबंधित बीमा कम्पनी को अपने बैंक अथवा कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से आवश्यक रूप से सूचित करें, जिसमें किसान का नाम, मोबाइल नम्बर, अधिसूचित पटवार सर्किल, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आपदा का प्रकार तथा प्रभावित फसल आदि की सूचना अंकित होनी चाहिए, ताकि कम्पनी द्वारा प्रभावित फसल का सर्वे कर क्लेम देने की प्रक्रिया शुरू की जा सकें।
इन नम्बर पर भी दे सकते हैं फसल नुकसान की सूचना
– अभिलाष सिंह, जिला प्रबंधक नागौर कार्यालय उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद नागौर, मो. 9919990075
– तेजाराम राव, जिला स्तर कार्यालय उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, नागौर मो. 8107480731
– महिपाल सिंह, किसान सेवा केन्द्र नागौर, मो. 7014478560
– पुरबाराम, किसान सेवा केन्द्र खींवसर, मो. 9983364638
– चेतनराम, किसान सेवा केन्द्र मेड़ता, मो. 8005680032
– लक्ष्मणदास, किसान सेवा केन्द्र रियांबड़ी, मो. 9667829027
– पवन शर्मा, किसान सेवा केन्द्र डेगाना, मो. 8502018474
– हंसराज, किसान सेवा केन्द्र मूण्डवा, मो. 9982595868
– महेन्द्र गोदारा, किसान सेवा केन्द्र जायल, मो. 8560010051
– राकेश यादव, किसान सेवा केन्द्र कुचामनसिटी, मो. 7689989086
– राधेश्याम, किसान सेवा केन्द्र लाडनूं, मो. 7678698203
– मुकेशराम, किसान सेवा केन्द्र परबतसर, मो. 9636322852
– रिजवान खान, किसान सेवा केन्द्र डीडवाना, मो. 9001688187
– मुकेश कुमार, किसान सेवा केन्द्र मकराना, मो. 9829351445
– प्रवीण तिवारी, किसान सेवा केन्द्र नावां, मो. 7689810913

Home / Nagaur / बेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर बीमा कम्पनी को दें सूचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो