scriptमीजल्स रूबेला कार्यशाला में दी जानकारी | Information given in the Meijles Rubella Workshop In ladnu | Patrika News
नागौर

मीजल्स रूबेला कार्यशाला में दी जानकारी

9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा रूबेला अभियान का लगाया जाएगा टीका

नागौरJun 04, 2019 / 06:34 pm

Anuj Chhangani

Ladnu News

लाडनूं मीजल्स रूबेला कार्यशाला में उपस्थित चिकित्साकर्मी।

लाडनूं. खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.़ मूलचंद चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय में मीजल्स रूबेला कार्यशाला हुई। उन्होंने बताया इस अभियान 22 जुलाई से शुरू होगा। अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के टीका बच्चों को खसरा रूबेला अभियान कालगाया जाएगा अभियान के प्रथम चरण में राजकीय व निजी विद्यालयों व मदरसा में टीम बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी आशा सुपरवाइजर इनका सुपरविजन करेंगे। द्वितीय चरण में आउटरीच सत्रों में मोबाइल सत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से सफल बनाया जाएगा । डॉ.़ सुशील कुमार बाकोलिया शिशु रोग विशेषज्ञ ने टीकाकरण के पश्चात होने वाले प्रभाव के बारे में बताया। डॉ दिनेश बिश्नोई ने कार्यक्रम की जानकारी दी। खंड कार्यक्रम प्रबंधक रुपाराम टाक ने टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान के बारे में बताया। कार्यशाला में डॉ.़दीपक कुमार चौधरी, डॉ भरत कुमार पारीक, डॉ मनीष बेंधा, डॉ मनोज कुमार, डॉ मोहम्मद परवेज भाटी डॉ.़ दिनेश बिश्नोई, डॉ.़ असद अली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सुपरवाइजर आदि ने भाग लिया।

Home / Nagaur / मीजल्स रूबेला कार्यशाला में दी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो