scriptनागौर जिले में नवाचार: टेलीमेडिसिन से सुगम होगा कोविड मरीजों का उपचार | Innovations in Nagaur : Telemedicine to treat Covid-19 patients | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में नवाचार: टेलीमेडिसिन से सुगम होगा कोविड मरीजों का उपचार

वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से प्रतिदिन कोरोना मरीजों से किया जा रहा संपर्क- सीएचसी व नए कोविड केयर सेंटर पर कुल बेड हुए 381, जिसमें 238 हैं ऑक्सीजनयुक्त

नागौरMay 18, 2021 / 09:27 am

shyam choudhary

Innovations in Nagaur : Telemedicine to treat Covid-19 patients

Innovations in Nagaur : Telemedicine to treat Covid-19 patients

नागौर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित लोगों के उपचार को लेकर जिला कलक्टर द्वारा जिला मुख्यालय के जेएलएन राजकीय अस्पताल में रोजाना सुबह चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। सोमवार को अस्पताल के वॉर रूम में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, पीएमओ डॉ. शंकरलाल तथा कोविड-19 वार्ड के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र बेड़ा द्वारा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्यों केंद्रों में कोविड-19 के मरीजों से संवाद किया गया। वीडियो कॉल के माध्यम से आयोजित संवाद में डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा टेलीमेडिसिन पर संवाद स्थापित किया गया तथा संबंधित चिकित्सा प्रभारियों के माध्यम से मरीजों की जांच की गई। इस दौरान डॉ. सोनी ने कोविड-19 से पीडि़त मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
पीएमओ ने बताया कि जेएलएन स्थित वॉर रूम से रविवार को 438 कोरोना मरीजों व उनके परिजनों से संपर्क किया गया, जिसमें 146 होम क्वारंटीन मरीजों तथा 139 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों से संपर्क कर उपचार से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
जिले में बढ़ाए 40 कोविड बेड, इसमें 20 ऑक्सीजनयुक्त
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टीम द्वारा नागौर में मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत सुदृढ़ स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड मरीजों की चिकित्सा के लिए बेड आरक्षित करने के साथ ही नए कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए है। इसमें कोरोना मरीजों के लिए सोमवार को 40 नए बेड आरक्षित किए गए हैं। इसमें श्रीबालाजी में रूपभवन कोविड केयर सेंटर में 12 बेड का नया कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है, जिनमें 7 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। वहीं परबतसर में 10 बेड का नया कोविड केयर सेंटर मॉडल स्कूल में शुरू किया गया है, जिनमें 5 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईडवा व मारोठ में 5-5 नए बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक सीएचसी में 2 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। वहीं बाजवास व बुड़सू सीएचसी में 4-4 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें 2-2 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। इस प्रकार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व कोविड केयर सेंटर पर अब कुल कोरोना आरक्षित बेड 341 से बढ़ाकर 381 कर दिए गए हैं। वहीं ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड की संख्या बढकऱ 238 हो गई है।
बच्चों में कोरोना संक्रमण की आशंका, बचाव की तैयारियां शुरू
सीएमएचओ डॉ. महिया ने बताया कि शिशु व बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए जिले में सभी राजकीय अस्पतालों में इसके लिए आधारभूत सुविधाएं, चिकित्सकीय उपकरण, आवश्यक संसाधन की व्यवस्थाओं पर पूर्व तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिला अस्पताल में पृथक से मदर चाइल्ड हेल्थ विंग कार्यरत है, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध है। इस विंग में महिलाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य सेवाओं, संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग, चिकित्सकीय उपकरणों सहित आधारभूत सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए विंग प्रभारी डॉ आर. के. सुथार को सहयोग एवं समन्वय करने के लिए जिला स्तर पर 2 सदस्य समिति का गठन किया गया है।

Home / Nagaur / नागौर जिले में नवाचार: टेलीमेडिसिन से सुगम होगा कोविड मरीजों का उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो