scriptडीडवाना में भारी पड़ी राशन वितरण में गड़बड़ी | irregularities in ration distribution in deedwana of nagaur | Patrika News
नागौर

डीडवाना में भारी पड़ी राशन वितरण में गड़बड़ी

http://www.patrika.com/nagaur-news

नागौरMar 25, 2019 / 08:22 pm

Dharmendra gaur

 irregularities in ration distribution in deedwana of nagaur

डीडवाना में भारी पड़ी राशन वितरण में गड़बड़ी

डीडवाना में भारी पड़ी राशन वितरण में गड़बड़ी , जिला रसद अधिकारी ने डीलर के खिलाफ की कार्रवाई
नागौर. उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रवर्तन निरीक्षक की ओर से किए गए निरीक्षण में अनियमिता पाए जाने पर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी ने डीडवाना शहर के तीन प्राधिकार पत्र निलंबित किए हैं। जिला रसद अधिकारी सारथी ने बताया कि डीडवाना शहर के वार्ड नम्बर 28 के उचित मूल्य दुकानदार लक्ष्मण कुमार द्वारा राशन वितरण में गंभीर अनियमिता व प्राधिकार पत्र की शर्तों का उल्लंघन करने पर प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 21 के उचित मूल्य दुकानदार राजेश बोछीजा व वार्ड संख्या 30 के उचित मूल्य दुकानदार नंदलाल का प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है। पार्थ सारथी ने राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन)आदेश 1976 के खंड 8 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला रसद अधिकारी ने प्राधिकार पत्र निलंबित किए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो