scriptविधिक जागरुकता शिविर में दी कानूनी जानकारी | Legal information given in legal awareness camp | Patrika News
नागौर

विधिक जागरुकता शिविर में दी कानूनी जानकारी

Nagaur. राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से चूंटीसरा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया

नागौरOct 22, 2021 / 10:28 pm

Sharad Shukla

Legal information given in legal awareness camp

Villagers present in legal awareness camp at Chuntisara on behalf of Nagaur.Talluka Legal Services Committee

नागौर. राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से चूंटीसरा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पैनल अधिवक्ता शिवचंद पारीक, हरिप्रसाद सांचारा ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकरी दिए जाने के साथ ही वृद्धावस्था पैंशन, रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा सरीखी योजनाओं से अवगत कराया। ताल्लुका विधि सेवा समिति की भाग्यश्री मीणा ने बताया कि इसके अलावा न्यायालय में भी वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली कानूनी सहायता संबंधी चर्चा भी की गई। इसमें खियाराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसी तरह गांव मुण्डवा, ग्वालू, बुनरावता, नागड़ी में पैरा लीगल वालंटियर रामपाल, कैलाशराम गालवा एवं दिनेश ने डोर-टू-डोर जाकर नालसा के योजनाओं की जानकारियां दी।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में चर्चा
नागौर. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर बनवाने पर चर्चा हुई। अध्यक्ष सुखराम सोलंकी ने कहा कि सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा की। उपाध्यक्ष कृष्ण जोशी ने कहा कि संगठित रहने पर बल देते हुए कहा कि निकटवर्ती मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट के लॉजिस्टिक हेड से मिलकर नागौर के ट्रांसपोर्टर का भी भविष्य तय करने का काम किया जाएगा। संरक्षक ज्ञानचंद सुराणा, रामसिंह सोलंकी, मगनराज शर्मा, चेतन सांखला व महिंद्र निंबड़ आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में सचिव बजरंगलाल शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा पवन पित्ती दामोदर शर्मा, सीताराम वैष्णव, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।
धार्मिक स्थलों के किए दर्शन
नागौर. रामपोल सत्संग भवन से रामनामी महंत मुरलीराम महाराज के सानिध्य में निकले दल में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में दर्शन किए। दल ने हरनावा महाराज धाम, ब्रह्मा मंदिर, खेजड़ा धाम एवं दरियाव महाराज के रेण धाम और मेड़ता में मीराबाई का दर्शन करने के साथ ही पौ धाम में गंगादास महाराज का दर्शन किया। पौ धाम में मुरलीराम महाराज ने प्रवचन में अध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला। धार्मिक स्थलों का दर्शन करने वालों में बाल संत रामगोपाल राम सनेही, दामोदर आचार्य शिव प्रसाद टाक, हेमंत कच्छावा, भगवान सिंह राठौड एवं ़ शैतान सिंह सहित कुल 50 लोग शामिल थे।

Home / Nagaur / विधिक जागरुकता शिविर में दी कानूनी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो