scriptबड़े पर्दे पर दिखेगी श्रीकृष्ण के प्रति मीरा की अविरल भक्ति | Meera's uninterrupted devotion towards Shri Krishna will be seen on th | Patrika News
नागौर

बड़े पर्दे पर दिखेगी श्रीकृष्ण के प्रति मीरा की अविरल भक्ति

– फिल्म “सांवरिया री मीराबाई’ का ट्रेलर जारी- संभवतय: जून में रिलीज होगी राजस्थानी पर्दे की बड़ी फिल्म- मेड़ता सहित कई जगह हुई थी शूटिंग

नागौरFeb 13, 2024 / 05:07 pm

Ravindra Mishra

बड़े पर्दे पर दिखेगी श्रीकृष्ण के प्रति मीरा की अविरल भक्ति

मेड़ता सिटी. फिल्म के एक अभिनय का दृश्य।

मेड़ता सिटी (नागौर). अपनी भक्ति को लेकर पूरे विश्व में पहचाने जाने वाली मां मीरा के जीवन पर आधारित राजस्थानी पर्दे की फिल्म “सांवरिया री मीराबाई’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया। अब यह फिल्म संभवतय: जून माह में थिएटर के लिए रिलीज होगी। जिसके बाद सभी बड़े पर्दे पर मीराबाई की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट भक्ति को जान पाएंगे।
फिल्म निर्माण प्रबंधक नंदूश्री मंत्री ने बताया कि युक्ति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बीके सागर कृत एवं अभिनय वाली फिल्म “सांवरिया री मीराबाई’ का ट्रेलर सेंसर होने के साथ ही रिलीज कर दिया गया। जिसका उद्देश्य मां मीरा की भक्ति काे बड़े पर्दे पर लोगों को दिखाना है। प्रबंधक मंत्री ने बताया कि फिल्म को इसी वर्ष जून माह में रिलीज करने की योजना है। रविवार को ट्रेलर जारी होने के बाद अब राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में इसको लेकर खासी चर्चा बनी हुई है।
4 साल में पूरी हुई फिल्म, यहां हुई शूटिंग
दरअसल, इस फिल्म के लेखक एवं रावदूदा की भूमिका करने वाले मेड़ता निवासी बी.के. सागर व्यास की असामयिक मृत्यु तीन साल पहले हो गई थी। अब यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए तैयार हुई है। इसकी शूटिंग 2020 में शुरू हुई थी। फिल्म सांवरिया री मीराबाई को लेकर मेड़ता सिटी एवं जिले के मोकाला गढ़, मूंडवा एवं प्रदेश के पुष्कर, चितौड़गढ़, कालवाडा सहित अनेक स्थानों पर शूटिंग पूरी हुई।

Hindi News/ Nagaur / बड़े पर्दे पर दिखेगी श्रीकृष्ण के प्रति मीरा की अविरल भक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो