scriptमेड़ता मंडी में सीजन की पहली बंपर आवक, 45000 कट्टे कृषि जिंसों के पहुंचे | Patrika News
नागौर

मेड़ता मंडी में सीजन की पहली बंपर आवक, 45000 कट्टे कृषि जिंसों के पहुंचे

चहुंओर नजर आई ढेरिया, जीरा, सौंफ के भावों में भी उछाल

नागौरApr 30, 2024 / 11:11 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

मेड़ता सिटी. बंपर आवक के चलते लगी जिंसों की ढेरियां

मेड़ता सिटी. मेड़ता कृषि उपज मंडी में इस रबी सीजन की पहली बंपर आवक हुई। लंबे समय तक फीकी रही मंडी की रौनक मंगलवार को फिर लौट आई। मंडी में 45 हजार बोरी कृषि जिंसों की पहुंची। सर्वाधिक आवक सौंफ और जीरे की हुई। बंपर आवक के चलते मंडी का पीछे से तीसरा गेट भी खोला गया। विराट श्रेणी जीरे के अधिकतम भाव 30 हजार प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं ग्रीन सौंफ अधिकतम 20 हजार रुपए में बिकी। मंडी व्यापार व उद्योग संघ अध्यक्ष रामवतारचितलांगिया ने बताया कि स्टॉकिस्ट एक्टिव होने से भाव बढ़े हैं। व्यापारियों के अनुसार एक बार फिर बाजार में उछाल आया है। जिसके कारण आवक के साथ भावों में भी एकाएक बढ़ोतरी हुई। जो मंडी के कारोबार और आवक के लिए शुभ संकेत हैं। आगामी दिनों में आवक और भी बढ़ने के आसार है। सीजन की बंपर आवक के चलते मंडी के सभी ब्लॉक, यार्ड, डोम प्लेटफार्म कृषि जिंसों से ठसाठस भर गए। ढेरी बोली का कार्य शाम तक और तुलाई-भराई रात तक चली।
कारण यह भी:-

1. जिले में दोनों चरणों के लोकसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं, काश्तकार अब फ्री।

2. शुक्र तारा अस्त होने के बाद वैवाहिक सावों सहित मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई है।
3. किसान कपास की बुवाई में लगे हुए हैं, ऐसे में धान बेचकर नकदी से नई फसल की तैयारी।

इस तरह हुई कृषि जिंसों की आवक

जिंस आवक

सौंफ 22000 बोरी
जीरा 8000 बोरी

ग्वार 4000 कट्टे

रायड़ा 3000 कट्टे

सिंधीसुआ 2000 कट्टे

ईसबगोल 2000 कट्टे

Hindi News/ Nagaur / मेड़ता मंडी में सीजन की पहली बंपर आवक, 45000 कट्टे कृषि जिंसों के पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो