scriptVIDEO…डिस्कॉम की निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में नागौर बना विजेता, सीकर रहा उपजेता | Nagaur became the winner in Discom's corporation level sports competitions, Sikar was the runner up. | Patrika News
नागौर

VIDEO…डिस्कॉम की निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में नागौर बना विजेता, सीकर रहा उपजेता

-सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के चलते नागौर 94 नंबर के अंकों के साथ नागौर विजेता और सीकर 74 नंबर के अंक के साथ रहा रहा उपजेता

नागौरJan 15, 2024 / 10:24 pm

Sharad Shukla

Nagaur news

Nagaur became the winner in Discom’s corporation level sports competitions, Sikar was the runner up.

नागौर. डिस्कॉम की निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नागौर के खिलाडिय़ों की ओर से सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के चलते विजेता की ट्राफी नागौर के नाम रही। सीकर की रैकिंग दूसरे नंबर की रही। प्रतियोगिताओं में कबड्डी पुरुष वर्ग में सीकर विजेता, नागौर उपजेता रहा। शतरंज पुरुष वर्ग में चित्तौडगढ़़ के परेश चौहान प्रथम, अजमेर कॉरपोरेट के रविन्द्र सिंह शेखावत द्वितीय रहे। शतरंज महिला में पहला स्थान अजमेर कॉरपोरेट की दीपिका मकवाना व दूसरा स्थान नागौर की लगनजीत बेनीवाल रही। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में पहला स्थान नागौर के राहुल जोशी व दूसरा स्थान राजसमंद के सुनील राठी रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग में भीलवाड़ा की वर्षा पाराशर को पहला व दूसरा स्थान अजमेर की भूमिका शर्मा व कोमल शर्मा रही। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में उदयपुर के विकास कुमार को पहला व दूसरा प्रतापगढ़ के तरुण मीणा रहे। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में अजमेर कॉरपोरेट की रामपति मीणा विजेता व उपजेता सीकर की पूजा महला रही। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नागौर के सुधाकर विजेता व नागौर के ही रणजीत उपजेता रहे। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में अजमेर कॉरपोरेट की रामपति मीणा विजेता व सीकर की पूजा महला उपजेता रही। 100 मीटर की दौड़ पुरुष वर्ग में नागौर के सुधाकर विजेता व सीकर के नितिन उपजेता रहे। 100 मीटर की दौड़ महिला वर्ग में अजमेर कॉरपोरेट की रामपति मीणा विजेता व सीकर की पूजा महला उपजेता रही। लंबी कूद पुरुष वर्ग में केकड़ी के रजत चौधरी व उपजेता सीकर के नितिन यादव रहे। लंबी कूद महिला वर्ग में अजमेर कॉरपोरेट की रामपति मीणा विजेता व उपजेता सीकर की पूजा महला रही। कैरम पुरुष वर्ग में भीलवाड़ा के एसपी माहेश्वरी विजेता, चित्तौडगढ़़ के गणेश कुमार विजय व अमित कुमार की टीम दूसरे स्थान पर रही। कैरम महिला वर्ग में भीलवाड़ा की ऋचा सोनी व वर्षा पाराशर की टीम विजेता और नागौर की अनुराधा एवं प्रियंका मीणा की टीम उपजेता रही। ऊंची कूद पुरुष वर्ग सीकर के नितिन यादव विजेता व राजसमंद के शैलेन्द्र पालीवाल उपजेता रहे। ऊंची कूद महिला वर्ग में सीकर की पूजा महला विजेता व अजमेर की रामपति मीणा उपजेता रही। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में नागौर विजेता व सीकर की टीम उपजेता रही। रस्साकसी पुरुष वर्ग में सीकर विजेता एवं नागौर उपजेता रहा। रस्साकसी महिला वर्ग में नागौर विजेता व डीडवाना-कुचामन (नागौर) उपजेता रहा। गोला फेक पुरुष वर्ग में नागौर के अनोप बिश्नोई विजेता चित्तौडगढ़़ के लक्ष्मण सिंह उपजेता रहे। गोला फेक महिला वर्ग में सीकर की पूजा महला विजेता व अजमेर कॉरपोरेट मेघा बैरवा उपजेता रही। भाला फेक पुरुष वर्ग में बांसवाड़ा के सादिक मो. विजेता व नागौर रणजीत इनाणियां उपजेता रहे। भाला फेक महिला वर्ग में सीकर की पूजा महला विजेता व अजमेर कॉरपोरेट की मेघा बैरवा उपजेता रही। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में डूंगरपुर के हर्ष पांचाल, गिरीश शर्मा, कमलेश्वर जैन की टीम विजेता रही और उपजेता उदयपुर की राहुल सिंह भाटी, राहुल सेरसिया व शिवदान सिंह राणावत की टीम रही। इसी तरह महिला वर्ग टेबल टेनिस में नागौर की लगनजीत बेनीवाल, प्रियंका चौधरी, सरोज जाखड़ की टीम विजेता रही। उपजेता भीलवाड़ा की वर्षा पाराशर, नसीम अंसारी व ऋचा सोनी की टीम उपजेता रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rhfez

Hindi News/ Nagaur / VIDEO…डिस्कॉम की निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में नागौर बना विजेता, सीकर रहा उपजेता

ट्रेंडिंग वीडियो