scriptNagaur District Assembly Election Update: सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान | Nagaur District Assembly Election Update.More than 22 percent voter | Patrika News
नागौर

Nagaur District Assembly Election Update: सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान

दस विधानसभा सीटों में अब तक सर्वाधिक औसत परबतसर विधानसभा क्षेत्र का रहा

नागौरNov 25, 2023 / 12:04 pm

Sharad Shukla

Nagaur District Assembly Election Update

Nagaur District Assembly Election Update

नागौर. जिले की दस विधानसभा सीटों में शनिवार को हुए मतदान में सुबह 11 बजे तक मतदाताओं का सर्वाधिक औसत परबतसर में 25.83 प्रतिशत रहा, जबकि मकराना दूसरे एवं लाडनू तीसरे नंबर पर रहा। अन्य जगहों पर तकरीबन 21 से 22 प्रतिशत तक मतदान का औसत रहा। मतदेय स्थलों पर हालांकि ज्यादातर केन्द्रों पर इस बार गत वर्ष की अपेक्षा अब तक मतदाता ज्यादा ही नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए मतदान में जिले की 10 विधानसभा सीटों में से अब तक किसी भी जगह पर किसी अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है। अलसुबह जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही, बाद में धूप निकली तो महिला मतदाताओं की संख्या भी कम नहीं रही। मतदान केन्द्रों के बाहर पर्चियां बना रहे प्रमुख दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने दलों के समर्थन में मतदान करने के लिए मनुहार करने में लगे रहे।
सुबह 11 बजे तक जिले की दस विधानसभा सीटों पर मतदान का यह रहा औसत
लाडनू-23.66
डीडवाना-22.03
जायल-22.3
नागौर-22.47
खींवसर-22.4
मेड़ता-21.21
डेगाना-20.54
मकराना-24.6
परबतसर-25.83
नावां-23.4 प्रतिशत रहा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pxvan

Hindi News/ Nagaur / Nagaur District Assembly Election Update: सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो