scriptपंचायत चुनाव में बड़ा फेरबदल, नागौर की छह पंचायत समितियों में ही होंगे चुनाव | Nagaur : Major reshuffle in panchayat elections | Patrika News
नागौर

पंचायत चुनाव में बड़ा फेरबदल, नागौर की छह पंचायत समितियों में ही होंगे चुनाव

– प्रथम चरण में मौलासर, नावां, जायल, नाागौर व मूण्डवा (आंशिक) में होंगे चुनाव, द्वितीय चरण में लाडनूं व मूण्डवा (आंशिक) में होंगे चुनाव- तृतीय व चतुर्थ चरण में नागौर जिले में कहीं नहीं होंगे चुनाव

नागौरJan 09, 2020 / 10:03 pm

shyam choudhary

Big Breaking: दिसंबर-जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव, नए सिरे से होगा परिसीमन

Big Breaking: दिसंबर-जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव, नए सिरे से होगा परिसीमन

नागौर. राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने 9 जनवरी को आदेश जारी कर पंचायत चुनाव में बड़ा फेरबदल किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नागौर जिले की 14 पंचायत समितियों में से 6 में ही चुनाव होंगे, जबकि 8 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे।
जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में नागौर जिले की मौलासर, नावां, जायल व नागौर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव होंगे, जबकि मूण्डवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। वहीं कुचामन, खींवसर, डीडवाना व मकराना पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।
इसी प्रकार द्वितीय चरण में लाडनूं की सभी ग्राम पंचायतों व मूण्डवा की शेष ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। तृतीय व चतुर्थ चरण में होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए हैं।
ऐसे में जिले की डीडवाना, मकराना, कुचामन, परबतसर, डेगाना, रियां बड़ी, मेड़ता सिटी व खींवसर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में फिलहाल चुनाव नहीं होंगे। निर्वाचन आयोग ने यह फेरबदल सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) राजस्थान राज्य बनाम जयसिंह एवं अन्य में पारित स्थगन आदेश के चलते दिया है।
जहां आवेदन जमा हो गए, वहां क्या होगा
गौरतलब है कि नागौर जिले की खींवसर, कुचामन, मकराना की सम्पूर्ण व डीडवाना की 4 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर 8 जनवरी को आवेदन लिए गए और 9 जनवरी को जांच के बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए। यहां चुनाव स्थगित होने पर अब निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा किए गए सम्पूर्ण रिकॉर्ड को सील करके जमा करने के निर्देश दिए हैं।

Home / Nagaur / पंचायत चुनाव में बड़ा फेरबदल, नागौर की छह पंचायत समितियों में ही होंगे चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो