scriptशादियों में मिले 100 से अधिक लोग, पुलिस ने वसूला एक लाख का जुर्माना | Nagaur: More than 100 people found in weddings, police recovered fine | Patrika News
नागौर

शादियों में मिले 100 से अधिक लोग, पुलिस ने वसूला एक लाख का जुर्माना

तीन स्थानों पर विवाह समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर की कार्रवाई

नागौरNov 26, 2020 / 09:09 pm

shyam choudhary

Nagaur: More than 100 people found in weddings, police recovered fine

Nagaur: More than 100 people found in weddings, police recovered fine

नागौर. जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिन में पुलिस टीमों द्वारा जिले में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए विवाह/सामाजिक कार्यक्रम के दौरान 100 से ज्यादा व्यक्ति एकत्र पाए जाने पर एवं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों व बिना मास्क के बाहर घूमने वाले आमजन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। साथ ही दो दिन में 7 डीजे मय वाहन जब्त किए गए हैं।
नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा को लेकर जिले के समस्त थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे, जिसकी पालना में नागौर पुलिस द्वारा केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आमजन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के निर्देशानुसार पुलिस थाना मकराना एवं परबतसर द्वारा शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम के दौरान 100 से ज्यादा व्यक्ति एकत्र पाए जाने पर तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 75 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी प्रकार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले एवं बिना मास्क के बाहर घूमने वाले आमजन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना मकराना, परबतसर एवं नावां द्वारा पांच स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 25 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके साथ पुलिस थाना कोतवाली, सदर, जायल, सुरपालिया एवं मूण्डवा द्वारा 7 डीजे मय वाहन के जब्त किए गए।
नागौर पुलिस की आमजन से अपील
नागौर पुलिस ने आमजन से अपील है कि विवाह समारोह/सामाजिक कार्यक्रम के दौरान 100 से ज्यादा व्यक्ति एकत्र नहीं हो, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए, सोशल डिस्टेंश एवं धारा 144 का पालन किया जाए। साथ ही सरकार द्वारा जारी कॉविड-19 की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करें। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
सीसी टीवी कैमरे लगाना अनिवार्य
गौरतलब है कि विवाह समारोह से पूर्व सूचना ईमेल के जरिए भी संबंधित उपखण्ड अधिकारी को दी जा सकती है। ईमेल एड्रेस नागौर डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। वेबसाइट से आवेदन का प्रारूप भी प्राप्त किया जा सकता है। मैरिज होम के संचालकों, प्रबंधकों को अनिवार्य रूप से सी.सी. टी.वी. कैमरों की व्यवस्था करते हुए उन्हें चालू हालत में रखना होगा, ताकि आवश्यकता होने पर उसका अवलोकन किया जा सके।

Home / Nagaur / शादियों में मिले 100 से अधिक लोग, पुलिस ने वसूला एक लाख का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो