scriptपौधों ने बदला स्कूल का माहौल | Plants changed the school environment | Patrika News
नागौर

पौधों ने बदला स्कूल का माहौल

Nagaur. ग्रामीणों के सहयोग से शाला की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी

नागौरJul 26, 2021 / 10:53 pm

Sharad Shukla

Plants changed the school environment

Nagaur. Planting a sapling in Government Higher Secondary School, Barani

नागौर. सावन मास के पहले सोमवार के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में सुबह 58 पौधे लगाए गए। इस मौके पर भामाशाह सांवताराम नायक ने सिंचाई के लिए पन्द्रह सौ फुट पाइप देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। गर्मी के दिनों में भामाशाह भंवराराम की ओर से प्रति माह तीन-तीन टेंकर पानी के उपलब्ध कराया जाता है। आबादी पर्याप्त होते हुए भी गांव में शिक्षा व नौकरी के क्षेत्र में युवाओं की संख्या कम है । इस पर अभिभावकों को चिंतन मनन किए जाने की आवश्यकता है । उन्होंने बच्चों के शैक्षिक दृष्टि से मोबाइल का प्रयोग किए जाने पर पर्याप्त सावधानी , सावचेती व निगरानी रखने की जरूरत पर भी बल दिया । ग्राम विकास अधिकारी भंवरा राम गोदारा ने पौध रोपण किस प्रकार से करना चाहिए इसकी पद्धति की जानकारी देते हुए विद्यालय को अपेक्षित सहयोग करने का भी ग्रामवासियों से आग्रह किया । उन्होंने अभिभावकों से बालकों को उच्च माध्यमिक कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए भी पर्याप्त अवसर देने का आह्वान किया। इसमें मेघाराम सारण, मघाराम गोदारा , पूर्व गणेशाराम , परमेश्वर सारण , भूराराम धुंधवाल , नरपत सिंह , मोहनराम , खेराजराम मेघवाल , मदनराम जांदू , गजेसिंह चंद्रावत , लूणसिंह , शैतानराम , मुकेश गोदारा , केसाराम गोदारा , आसाराम गोदारा , हरीराम मेघवाल , हिम्मताराम सारण , मोटाराम सारण , मदन राम मेघवाल , हनुमान नायक व तिलोकराम सारण आदि थे।

Home / Nagaur / पौधों ने बदला स्कूल का माहौल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो