scriptजेके व्हाइट सीमेन्ट को प्रोडक्टिविटी सुपर एक्सीलेन्स अवार्ड | Productivity Super Excellence Award for JK White Cement | Patrika News
नागौर

जेके व्हाइट सीमेन्ट को प्रोडक्टिविटी सुपर एक्सीलेन्स अवार्ड

राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह

नागौरNov 29, 2018 / 07:14 pm

Anuj Chhangani

gotan news

जेके व्हाइट सीमेन्ट को प्रोडक्टिविटी सुपर एक्सीलेन्स अवार्ड

गोटन. जयपुर के चेम्बर भवन में राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जेके व्हाइट सीमेन्ट वक्र्स, गोटन को प्रोडक्टिविटी सुपर एक्सीलेन्स अवार्ड दिया गया। मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लैंण्ड, लेबर, कैपिटल, एंटरप्रिन्योरशिप से प्रोडक्टिविटी का निर्माण होता है एवं तकनीक इसे प्रोत्साहित करती है, लेकिन मैनपावर की अहमियत कभी कम नहीं होगी। परिषद की ओर से उद्योग, व्यापार, निर्यात सेवाएं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाना सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक ओ पी गल्होत्रा ने कहा कि प्रोडक्टिविटी की ही तरह राज्य की पुलिस भी जवानों की क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के पैरामीटर्स जैसे स्वास्थ्य, योग्यता आदि की पूर्णतया जांच करती है। मुख्य सचिव ने जे.के. व्हाईट सीमेंट वक्र्स गोटन को ‘प्रोडक्टिविटी सुपर एक्सीलेन्स अवार्ड 2016-17’ प्रदान किया। यह पुरस्कार संस्थान के उपाध्यक्ष वाणिज्य एवं प्रशासन सी पी झगड़ावत, सहायक उपाध्यक्ष तकनीकी अमित मेहता एवं वरिष्ठ महाप्रबन्धक (सेल्स) अजय गर्ग ने प्राप्त किया।

Home / Nagaur / जेके व्हाइट सीमेन्ट को प्रोडक्टिविटी सुपर एक्सीलेन्स अवार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो