scriptसड़क सुरक्षा जन जागृति के लिए निकाला पैदल मार्च | Road safety march for public awakening | Patrika News
नागौर

सड़क सुरक्षा जन जागृति के लिए निकाला पैदल मार्च

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

नागौरSep 25, 2018 / 11:23 am

Jyoti Patel

rajasthan news

सड़क सुरक्षा जन जागृति के लिए निकाला पैदल मार्च

नागौर. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे कलक्ट्रेट से गांधी चौक तक सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली ‘पैदल मार्च’ निकाली गई, जिसमें एनसीसी केडेट्स, विद्यार्थी पुलिस, स्काउट गाइड, पुलिस के जवानों, शहरवासियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर आयोजित इस पैदल मार्च का उद्देश्य वाहन चालकों में जागरुकता लाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं पूरे विश्व में भयावह महामारी घोषित हो चुकी हैं। अकेले भारत में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में करीब 400 से अधिक व्यक्ति मारे जाते हैं एवं सैकड़ों व्यक्ति घायल होते हैं।
इस समस्या के समाधन पर ध्यानाकर्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2020 तक इन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के तहत राजस्थान पत्रिका के मीडिया पार्टनरशिप में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य दिवस 25 सितम्बर के अवसर पर राजस्थान के प्रत्येक जिला स्तर पर एक सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली पैदल मार्च कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया है। नागौर जिला मुख्यालय पर वृत्ताधिकारी (एससी-एसटी) मुंशीलाल के नेतृत्व में सुबह 8 बजे कलक्ट्रेट से गांधी चौक के लिए पैदल मार्च निकाली गई। रैली को नागौर वृत्ताधिकारी सुभाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Home / Nagaur / सड़क सुरक्षा जन जागृति के लिए निकाला पैदल मार्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो