scriptसारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा | saare jahaan se achchha hindustaan hamaara | Patrika News
नागौर

सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

रियांबड़ी कमल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

नागौरFeb 26, 2019 / 06:25 pm

Dharmendra gaur

Riya News

Riya News

रियांबड़ी. कस्बे की कमल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के सभागार में मंंगलवार को वार्षिकोत्सव और मेधावी छात्रों का पारितोषिक वितरण समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वंदना के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मुख्य अतिथि विद्यालय में अध्ययन कर पुलिस उप निरीक्षक की सेवाएं दे रहे ओमप्रकाश कासनियां ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्मार्ट फोन छोडऩे की नसीहत देते हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए तत्पर रहने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड विद्यार्थियों का अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। देश भक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा………., और बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटियों को बचा ले कव्वाली प्रस्तुत की तो पांडाल तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद नन्हे मुन्ने छात्रों ने मां तेरा हाथ पकडकऱ चलना सीखा, घूमर रमबा.., बालम छोटो सो.., मैं नहीं माखन खायो..,आदि गीत व नृत्य के माध्यम से खूब मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कमल सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के संचालक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान सरपंच हेमलता पंवार, उपसरपंच कालूखां, विद्यालय संस्था अध्यक्ष माणक चंद पाराशर, पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र, पुखराज इन्दौरा, रामवतार लाहोटी, सह संचालक शैलेष राजपुरोहित, ओमप्रकाश गौड़, सुभाष राजपुरोहित, बृजराज सिंह आदि ने मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पारितोषिक का वितरण किया।

Home / Nagaur / सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो