scriptनागौर की 136 ग्राम पंचायतों में चुन लिए सरपंच, आज उपसरपंच का चुनाव | Sarpanch elected in 136 gram panchayats of Nagaur | Patrika News
नागौर

नागौर की 136 ग्राम पंचायतों में चुन लिए सरपंच, आज उपसरपंच का चुनाव

Sarpanch elected in 136 gram panchayats of Nagaur, election of Upasarpanch todayगांव की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह- जिले की एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में रात साढ़े 8 बजे तक चला मतदान का दौर- मतदान केन्द्रों पर दिनभर रही लम्बी कतारें, कोई व्हील चेयर पर तो कोई एम्बुलेंस में आया वोट देने

नागौरJan 18, 2020 / 12:07 pm

shyam choudhary

gram panchayat chunav

Sarpanch elected in 136 gram panchayats of Nagaur

नागौर. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को जिले की 135 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नागौर, जायल, नावां, मौलासर व मूण्डवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से देर रात तक मेले सा माहौल रहा। स्थिति यह रही कि अधिकतर मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे लगी मतदाताओं की कतारें शाम 5 बजे तक लगी रही, जिसके चलते देर शाम तक मतदान प्रक्रिया जारी रही। शाम 8 बजे तक जिले की 25 से अधिक ग्राम पंचायतों में मतदान जारी रहा, जबकि जायल की तीन व नावां की दो ग्राम पंचायतों में रात 9 बजे तक मतदान जारी रहा।
मूण्डवा पंचायत समिति में सबसे अधिक मतदान
प्रथम चरण में नागौर पंचायत समिति क्षेत्र की 40, जायल की 37, मूण्डवा की 7, मौलासर की 27 तथा नावां की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ। हालांकि स्थानीय चुनाव होने के चलते मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया, लेकिन मूण्डवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। मूण्डवा में 85.30 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जबकि जायल की 37 ग्राम पंचायतों में 82.46 प्रतिशत तथा नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 80.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार मौलासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं में अपेक्षाकृत कम उत्साह रहा, जिसके चलते 76.43 प्रतिशत मतदान ही हो पाया।
यूं बढ़ा मतदान प्रतिशत
पंचायत समिति – ग्राम पंचायत – कुल मतदाता – सुबह 10 बजे – 12 बजे – 3 बजे – 5 बजे – कुल
नागौर- 40 – 1,79,609 – 13.24 – 31.31 – 59.20 – 76.16 – 80.28
जायल – 37 – 1,70,942 – 11.64 – 28.78 – 57.81 – 76.39 – 82.46
मौलासर – 27 – 1,14,594 – 9.87 – 26.65 – 52.51 – 70.73 – 76.43
नावां- 24 – 1,03,218 – 11.36 – 26.23 – 50.96 – 69.69 – 78.08
मूण्डवा- 7 – 28,774 – 13.69 – 32.55 – 63.77 – 82.28 – 85.30
औसत – 135 – 5,97,137 – 11.83 – 28.87 – 56.32 – 74.36 – 80.03
बुजुर्गों में दिखा ज्यादा उत्साह
सांसद व विधायकों के चुनाव में आमतौर पर बूथों से नदारद रहने वाले बुजुर्ग मतदाता शुक्रवार को काफी ज्यादा दिखे। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि चुनाव स्थानीय होने के कारण उनकों परिजनों द्वारा विशेष तौर पर लाया गया हो। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन ने व्हील चेयर की व्यवस्था की थी, लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों को कुर्सी पर बैठाकर, खाट पर सुलाकर भी लाते देखा गया। नागौर के गोगेलाव में एक मतदाता को एम्बुलेंस से लाया गया, जबकि खाखोली में चलने-फिरने में असमर्थ मतदाता को खाट सहित ले आए। खास बात यह रही कि कई मतदाता 100 वर्ष से अधिक की उम्र के भी वोट देने पहुंचे।

मतदान की गति को लेकर जताया ऐतराज
नागौर पंचायत समिति की अमरपुरा, झाड़ीसरा, रोहिणी, श्यामसर, अलाय, गोगेलाव आदि ग्राम पंचायतों में ईवीएम की गति को लेकर मतदाताओं ने शिकायत की। मतदाताओं का कहना था कि वोट देने के लिए उन्हें तीन-तीन घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा। वहीं कुछ बूथ ऐसे भी थे, जहां मतदान के शुरुआत में ईवीएम में गड़बड़ी आई, जिसे सुचारू करने में थोड़ा समय लगा।
छीला में पांच बजे बाद मतदाता को प्रवेश देने पर हुआ विवाद
छीला ग्राम पंचायत में पांच बजे बाद एक मतदाता को बूथ परिसर में प्रवेश देने पर विपक्षी लोगों ने विरोध जताया, जिसको लेकर एकबारगी तनातनी का माहौल हो गया। गोगेलाव में कुछ युवकों द्वारा हंगामा करने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम दीपांशु सांगवान ने पुलिस की मदद से एक युवक को पकडकऱ गाड़ी में बैठाया दिया।

Home / Nagaur / नागौर की 136 ग्राम पंचायतों में चुन लिए सरपंच, आज उपसरपंच का चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो