scriptUpdate : मूण्डवा की पंचायतों में चौंकाने वाले नतीजे, बलाया से दिग्गज हारे, जेल में बैठे पुखराज की पत्नी पप्पुड़ी जीती | Sarpanch elections held in 58 gram panchayats | Patrika News
नागौर

Update : मूण्डवा की पंचायतों में चौंकाने वाले नतीजे, बलाया से दिग्गज हारे, जेल में बैठे पुखराज की पत्नी पप्पुड़ी जीती

सर्द हवाओं के बीच चुनी गांव की सरकार, जिले की 58 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव सम्पन्न – शांतिपूर्वक हुआ मतदान, पुख्ता रहे सुरक्षा इंतजाम

नागौरJan 23, 2020 / 10:46 am

shyam choudhary

voter in Nagaur

Sarpanch elections held in 58 gram panchayats

नागौर. जिले में बुधवार को सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। नश्तर सी चुभने वाली सर्द हवाओं के बीच सिर पर गर्म टोपी व मफलर ओढ़े वृद्धजन, महिलाएं एवं युवा गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर कतारबद्ध खड़े नजर आए। कहीं पोते के कंधे पर हाथ रखे बुजुर्ग वोट देने पहुंचे तो कहीं युवा अपनी वयोवृद्ध मां एवं दादी को गोद में लिए वोट दिलाने के लिए मतदान केन्द्र की ओर आगे बढ़ते दिखे। वृद्ध मतदाताओं को कतार में लगे युवा मतदाता भी आगे जाने दे रहे थे। जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तरह बुधवार को द्वितीय चरण में भी मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
मूण्डवा पंचायत समिति की सबसे हॉट सीट रही बलाया ग्राम पंचायत से सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम काला व मुंदियाड़ के पूर्व सरपंच रेवंतराम डांगा चुनाव हार गए, जबकि जेल में सजा काट रहे पुखराज काला की पत्नी पप्पुड़ी ने 1564 वोट लेकर 141 मतों से चुनाव जीत लिया। यहां दूसरे स्थान पर रेवंतराम डांगा रहे, जिन्होंने 1423 वोट लिए। जबकि निवर्तमान सरपंच अर्जुनराम तीसरे स्थान पर रहे।
मूण्डवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सुबह से अंधेरा पडऩे तक मतदाता कतार में नजर आए। अपने गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता में हाडक़ंपाने वाली सर्दी के बावजूद भी उत्साह कम न था। स्थिति यह थी कि मतदान के निर्धारित समय शाम 5 बजे तक मूण्डवा की 5 तथा लाडनूं की 11 ग्राम पंचायतों में भी मतदान प्रक्रिया पूरी हो पाई, जबकि मूण्डवा की 19 व लाडनूं की 23 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कतारें होने से मतदान प्रक्रिया जारी रही। रात आठ बजे तक दोनों ही पंचायत समितियों की 5-5 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी थी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस तो 24 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन नागौर की लाडनूं व मूण्डवा पंचायत समिति की 58 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच चुनाव के मतदान को लेकर ग्रामीणों के उत्साह में ऊर्जा का संचार कर गया। खेतों में ढाणी बना रह रहे किसान भी अपने वोट रूपी शक्ति का प्रयोग करने आए तो मातृभूमि से दूर रहने वाले युवा भी छुट्टी लेकर अपने गांव की सरकार में भागीदारी निभाते दिखे। पहली बार वोट का प्रयोग करने आए युवक और युवतियों का उत्साह भी देखते बन रहा था। सुबह 8 बजे मतदान केन्द्रों के बाहर वोट देने के लिए युवाओं की भीड़ देखी गई तो धूप निकलते-निकलते वृद्धजन भी मतदान केन्द्र पहुंच गए।
यूं बढ़ा मतदान का प्रतिशत
पंचायत समिति – कुल मतदाता – 10 बजे – 12 बजे – 3 बजे – 5 बजे – फाइनल
मूण्डवा – 1,00,726 – 12.84 – 31.64 – 62.68 – 81.62 – 86.67
लाडनूं – 1,44,729 – 12.4 – 29.22 – 55.29 – 72.22 – –
मूण्डवा पंचायत समिति
ग्राम पंचायत – सरपंच जीते – जीत का अंतर
माणकपुर – त्रिभुवनसिंह राजपुरोहित – 301
जनाणा – गीता लालरिया – 264
खजवाना – सीपु देवी – 416
संखवास – रामभरोसी – 126
ग्वालू – रेखा ग्वाला – 17
मुंदियाड़ – रामअवतार बावरी – 251
फिड़ौद – बिन्दू जाखड़ – 43
ईनाणा – रूपाराम – 274
कड़लू – लालाराम – 479
बलाया – पप्पुड़ी – 141
खरनाल – शिवकरण धौलिया – 655
शीलगांव – नारायणराम – 982
हिलौड़ी – पप्पूराम फिड़ौदा – 835
रूण – इंदिरा देवी – 203
बू-नरावता – संतू देवी – 456
पालड़ी जोधा – जगदीश – 1105
थिरोद – पूनम देवी – 79
गोठड़ा – पूजा – 37
झुझण्डा – पूनम देवी – 12
भदोरा – सरला – 255
गाजू – गीता देवी – 29
निम्बड़ी चांदावता – इंद्रा देवी – 276
सैनणी – शोभादेवी – 574
असावरी – मांगीलाल – 371

Home / Nagaur / Update : मूण्डवा की पंचायतों में चौंकाने वाले नतीजे, बलाया से दिग्गज हारे, जेल में बैठे पुखराज की पत्नी पप्पुड़ी जीती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो