scriptदसवीं के बच्चों ने रखी लाज, नागौर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर बरकरार | Tenth Board Exam Result: Nagaur district remains third in the state | Patrika News
नागौर

दसवीं के बच्चों ने रखी लाज, नागौर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर बरकरार

दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम : सीकर व झुंझुनूं के बाद 85.02 प्रतिशत के साथ नागौर प्रदेश में सबसे ऊपर- प्रवेशिका में पहले से पांचवें स्थान पर फिसला नागौर

नागौरJun 04, 2019 / 09:43 pm

shyam choudhary

Tenth Board Exam Result

Tenth Board Exam Result: Nagaur district remains third in the state

नागौर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने सोमवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। बारहवीं बोर्ड में पिछडऩे के बाद नागौर जिले के विद्यार्थियों ने दसवीं में बेहतर परिणाम देकर प्रदेश में तीसरा स्थान बरकरार रखा है। दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीकर ने 87.72 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम, झुंझुनूं ने 87.37 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं नागौर ने 85.02 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी दसवीं के परिणाम में सीकर व झुंझुनूं क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे थे और नागौर 84.70 प्रतिशत परिणाम के साथ तृतीय स्थान पर रहा था। इस बार जिले का औसत परिणाम में गत वर्ष की तुलना में थोड़ा सुधार हुआ है।
जयपुर व अलवर के बाद सबसे ज्यादा परीक्षार्थी नागौर के
दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में जयपुर व अलवर जिले के बाद सबसे ज्यादा परीक्षार्थी नागौर जिले के थे। जयपुर में एक लाख 21 हजार 43 परीक्षार्थी थे, वहीं अलवर में 67 हजार 178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि नागौर जिले में 58 हजार 101 परीक्षार्थी थे। नागौर में दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 59 हजार 248 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था, जिनमें से 1147 ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा देने विद्यार्थियों में 33 हजार 2 छात्र एवं 25 हजार 99 छात्राएं थीं।
21 हजार 901 प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण
नागौर जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले 58 हजार 101 परीक्षार्थियों में से 49 हजार 397 उत्तीर्ण हुए। इसमें 21 हजार 901 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 21 हजार 496 द्वितीय श्रेणी, 5 हजार 997 तृतीय श्रेणी तथा 3 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो पाए। छात्रों का उत्तीर्णांक प्रतिशत 84.35 प्रतिशत रहा, जबकि छात्राओं का प्रतिशत 85.90 प्रतिशत रहा।
दक्षिण राजस्थान के जिले पिछड़े
दसवीं परीक्षा परिणाम में दक्षिण राजस्थान के जिलों का परिणाम काफी खराब रहा। सीकर, झुंझुनूं व नागौर जिले जहां प्रदेश में टॉप रहे, वहीं प्रतापगढ़ (69.41 प्रतिशत), कोटा (72.63 प्रतिशत) एवं उदयपुर (72.95 प्रतिशत) का परिणाम सबसे कमजोर रहा।
प्रवेशिका में नागौर पिछड़ा
प्रवेशिका के परिणाम में नागौर जिले के विद्यार्थी गत वर्ष की तुलना में काफी पिछड़ गए। गत वर्ष नागौर जहां प्रदेश में टॉप था, वहीं इस बार पांचवें स्थान पर फिसल गया है। प्रवेशिका में 88.30 प्रतिशत के साथ हनुमानगढ़ प्रथम, 84.86 प्रतिशत के साथ टोंक द्वितीय, 74.07 प्रतिशत के साथ चूरू तीसरे एवं 72.96 प्रतिशत के साथ बाड़मेर चौथे स्थान पर रहा। नागौर का परिणाम 72.84 प्रतिशत रहा है। प्रवेशिका में इस बार नागौर जिले में 232 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 169 उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह थी कि प्रवेशिका में 116 छात्र थे और 116 ही छात्राएं थी। हालांकि छात्र 72.41 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए, जबकि छात्राएं 73.28 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं। गत वर्ष प्रवेशिका में नागौर का परिणाम 78.81 प्रतिशत था।

Home / Nagaur / दसवीं के बच्चों ने रखी लाज, नागौर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर बरकरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो