scriptआसरो आपणों के तहत जरूरतमंदों को टेंट वितरित | Tents distributed to the needy under Asro Aapne | Patrika News
नागौर

आसरो आपणों के तहत जरूरतमंदों को टेंट वितरित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नागौर. स्वयंसेवी संगठन ढाणी के द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘आसरो आपणों’ के तहत भामाशाहों के सहयोग से बेघर व असहाय परिवारों में टेंट वितरण किया गया।

नागौरJun 25, 2021 / 02:49 pm

Ravindra Mishra

storm caused crores of damage Fly hundreds of tents in sam,jaisalmer

Watch Video:सम क्षेत्र में तूफान ने किया करोड़ों का नुकसान ,सैकड़ों टेंट उड़े

सोशल प्राइड

संगठन के डायरेक्टर शिवनारायण, सचिव धीरचंद तंवरा व उपाध्यक्ष राधाकिशन मारू ने बताया कि पूरे नागौर शहर में सर्वे कर एक रिपोर्ट बनाई गई। जिसमें सामने आया कि काफी ऐसे लोग हैं जिनका कोई आसरा नहीं है। ऐसे लोगों की पहचान कर पहले चरण में 12 लोगों को टेंट वितरित किए गए साथ ही उन्हें सोलर एलइडी लाइट भी बांटने का निर्णय किया गया।
भामाशाह अखाराम मेहरवा, केवलचंद सेन, जयकिशन मारू, रावतमल सेन, प्रभुराम तंवरा, उमाराम पावा, कल्याण सिंह जोधा, आयुष धवल, कविता, कुलदीप, प्रहलाद दास, लोचन प्रकाश कुलदीप, सुरेश कुलदीप, गणेशराम कुलदीप व वासिम अहमद आदि ने सहयोग किया। वहीं शारूख लोहार, आदिल लोहार, मनीष जैन, मुकेश जैन व तिलोकचंद जैन ने टेंट को निर्माण कर आसरा बनाया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन महाअभियान कल
नागौर ञ्च पत्रिका. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार शनिवार को जिलेभर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल ने बताया कि जिलेभर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में हाल ही में पात्रताधारी व्यक्तियों एवं किसी कारणवश पेंशन से वंचित रहे व्यक्तियों को, जिसमें वृद्धजन, एकलनारी, विशेष योग्यजन तथा लघु एवं सीमांत कृषक आदि वर्गों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में जोड़े जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके लिए जिला कलक्टर ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कर पात्र व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करवाने एवं आगामी एक सप्ताह में पेंशन की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो