scriptवीडियो : इस बार सेना भर्ती में हुई बड़ी गड़बड़, जानिए क्या है मामला | Video: This time a big mess in army recruitment in Nagaur | Patrika News
नागौर

वीडियो : इस बार सेना भर्ती में हुई बड़ी गड़बड़, जानिए क्या है मामला

इस साल का परिणाम चिंताजनक, दो साल में आधे हो गए दौड़ में सफल होने वाले अथ्यर्थी, नागौर जिले के लिए इस वर्ष की भर्ती नहीं रही ठीक, अभ्यर्थियों के दौड़ में उत्तीर्ण रहने का प्रतिशत गत वर्ष से रहा कम, गत वर्षों की तुलना में अभ्यर्थी भी आए कम

नागौरJun 19, 2019 / 11:10 am

shyam choudhary

army recruitment

army recruitment in Nagaur

नागौर. सेना भर्ती रैली के लिहाज से अधिकारियों की पहली पसंद रहे नागौर जिले के लिए इस बार की सेना भर्ती तुलनात्मक रूप से अच्छी नहीं रही। दो साल पहले की सेना भर्ती में सफल अभ्यर्थियों से इस बार की तुलना करें तो स्थिति चिंताजनक ही नहीं सोचनीय भी है।
जुलाई 2017 में आयोजित हुई सेना भर्ती में 28 हजार 488 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिनमें से 4 हजार 532 अभ्यर्थी सफल रहे। सफल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत देखें तो 15.89 रहा। इसके बाद गत वर्ष यानी जुलाई 2018 की सेना भर्ती में 21 हजार 327 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिनमें से 2 हजार 318 सफल रहे। प्रतिशत देखें तो 10.86 रहा। यानी एक साल में 5 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी कम हो गए।
इस वर्ष यह परिणाम और भी निराशाजनक रहा है। इस कुल 24 हजार 435 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया और 19 हजार 376 ने दौड़ में भाग लिया। एक तो गत वर्षों की तुलना में इस बार पंजीयन ही कम हुआ और उसके बाद करीब 20 प्रतिशत से अधिक तो दौड़ में भाग लेने ही नहीं आए। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस बार मात्र 1728 रही है। प्रतिशत देखें तो मात्र 8.91 ही पास हुए। तुलनात्मक रूप से देखें तो मात्र दो साल में एक ओर जहां दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में करीब 10 हजार की कमी आई है, वहीं सफल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत भी लगभग आधा रह गया है।
सेना भर्ती 2019 एक नजर
तिथि पंजीकृत दौड़े उत्तीर्ण
10 जून 4392 3546 301
11 जून 5242 4094 347
12 जून 5328 4206 375
13 जून 4873 3863 338
14 जून 4600 3667 367
कुल 24,435 19,376 1728

Home / Nagaur / वीडियो : इस बार सेना भर्ती में हुई बड़ी गड़बड़, जानिए क्या है मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो