scriptआप ही बताइए साहब… वोटर कार्ड में होशंगाबाद लिखें या नर्मदापुरम | hoshangabad new name narmadapuram | Patrika News
नर्मदापुरम

आप ही बताइए साहब… वोटर कार्ड में होशंगाबाद लिखें या नर्मदापुरम

विधानसभा का नाम अब तक नहीं बदला: 10 फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखकर मांगा जवाब, चुनाव आयोग मौन

नर्मदापुरमDec 02, 2022 / 12:52 pm

Manish Gite

narmadapuram.gif

नर्मदापुरम। सात फरवरी 2022 को होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया। इसके बाद से सभी सरकारी दफ्तरों, दस्तावेज सहित अन्य जगहों पर नर्मदापुरम नाम दर्ज किया जा रहा है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा का नाम अब तक नहीं बदला है। कागजों में अब भी होशंगाबाद विधानसभा 137 दर्ज है।

 

ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रहे नए वोटर कार्ड में विधानसभा का नाम लिखने को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 फरवरी को निर्वाचन आयोग को एक पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा था, जिसका जवाब अब तक नहीं मिल सका। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी विधानसभा का नाम नर्मदापुरम करने के लिए पत्र लिख चुके हैं।

 

gass01.gif

मार्गदर्शन मांगा है

चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। नए मतदाताओं के फोटो वाटर आइ कार्ड पर क्या लिखें, इस पर मार्गदर्शन मांगा है।

कैलाश दुबे, निर्वाचन पर्यवेक्षक, नर्मदापुरम

 

लगातार प्रयास

विधानसभा का नाम नर्मदापुरम करने आयोग को लगातार पत्र लिख रहे हैं। नाम बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक, होशंगाबाद-इटारसी

 

जल्द सुधारा जाएगा नाम

यह सही है कि अभी नाम नहीं बदला गया है। दिखवाता हूं कि किस तरह सॉफ्टवेयर में नाम ठीक कराया जा सकता है। इसे जल्द ही सुधारा जाएगा।

– अनुपम राजन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र

Home / Narmadapuram / आप ही बताइए साहब… वोटर कार्ड में होशंगाबाद लिखें या नर्मदापुरम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो