script434 लोगों को लगाया खुशियों का टीका | 437 people were given the comment of happiness | Patrika News
नरसिंहपुर

434 लोगों को लगाया खुशियों का टीका

जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में शनिवार को 434 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 117 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 34 को द्वितीय डोज दिया गया।

नरसिंहपुरApr 11, 2021 / 12:28 am

ajay khare

1104nsp11.jpg

vaccination

नरसिंहपुर. जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में शनिवार को 434 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 117 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 34 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 272 लोगों को प्रथम व 11 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण के बाद टीका लगवाने वालों में कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। रविवार एवं सोमवार को जिले के 55 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड 19 का कोविशील्ड का टीकाकरण किया जायेगा। इसमें 45 से अधिक उम्र वालो का कोविड 19 टीकाकरण किया जायेगा।
अधिक पर उर्वरक बेचने पर लायसेंस होगा निरस्त एफआईआर दर्ज होगी
नरसिंहपुर. उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जिले के सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं व डीलर्स को निर्देश दिये हैं कि वे डीएपी,यूरिया और अन्य उर्वरकों की बिक्री शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही करें। निर्धारित दरों से अधिक पर उर्वरकों का विक्रय करने पर संबंधित विक्रेता डीलर का उर्वरक विक्रय लायसेंस निरस्त कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह कार्रवाई उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत की जायेगी। उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित दर पर करने के निर्देश दिये हैं।

Home / Narsinghpur / 434 लोगों को लगाया खुशियों का टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो