scriptबीएसएनएल की सेवाओं ने फिर सताया | BSNL services again harassed | Patrika News
नरसिंहपुर

बीएसएनएल की सेवाओं ने फिर सताया

इंटरनेट, मोबाईल बंद रहने से बढ़ी परेशानी

नरसिंहपुरMay 14, 2018 / 07:17 pm

ajay khare

Nagaur patrika

Nagaur, Gotan, Degana Exchange standoff as software fails

गाडरवारा। लोगों को सिरदर्द बन चुकीं बीएसएनएल की सेवाओं ने रविवार को भी परेशान रखा। सुबह से ही इंटरनेट ब्राडबैंड सेवाओं में सर्वर डाउन रहने की परेशानी देखी गई। वहीं कुछ समय बाद अचानक मोबाईल सेवा एवं ब्राडबैंड सेवा ने भी दम तोड़ दिया। कामकाजी लोगों को आनलाईन संबंधी कामों एवं ईमेल आदि में परेशान होकर मजबूरन हाथ पर हाथ रखे बैठना पड़ा। उस पर सभी विभागीय अधिकारियों के पास इसी कंपनी के मोबाइल नंबर होने से यह भी नहीं जान सके कि लाईन कहां से खराब है, कब ठीक होगी। लोग सेवाओं को कोसते दिखे। लोगों का आरोप है कि निजी फोरजी सेवाएं देने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। ताकि लोग तंग आकर निजी कंपनी की सेवाएं लेने लगें। बहरहाल खबर लिखे जाने के दौरान लगभग दो घंटे से ब्राडबैंड सेवा बंद थी। साथ ही लैंडलाईन से किसी भी कंपनी के मोबाईल नंबर नहीं लग रहे थे। लोगों का कहना है वैसे तो रोजाना कई बार सर्वर डाउन होने की शिकायत आती है। लेकिन शनिवार एवं रविवार को सेवा में बाधा आने से सुधार होने का ठिकाना नहीं रहता। लोगों का आरोप है कि निजी फोरजी सेवाएं देने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। ताकि लोग तंग आकर निजी कंपनी की सेवाएं लेने लगें। बहरहाल खबर लिखे जाने के दौरान लगभग दो घंटे से ब्राडबैंड सेवा बंद थी। साथ ही लैंडलाईन से किसी भी कंपनी के मोबाईल नंबर नहीं लग रहे थे। लोगों का कहना है वैसे तो रोजाना कई बार सर्वर डाउन होने की शिकायत आती है। लेकिन शनिवार एवं रविवार को सेवा में बाधा आने से सुधार होने का ठिकाना नहीं रहता।
चार बजे के बाद हुआ सुधार
आखिरकार रविवार को शाम करीब चार बजे के बाद जाकर सेवा में सुधार हुआ तथा ब्राडबैंड मोबाईल सेवा सुधरी तब कहीं जाकर लोगों के काम होने आरंभ हुए। इससे लोगों ने राहत की सांस ली, सुधार होने के बाद भी लोगों ने स्पीड कम रहने की बात कही।

Hindi News/ Narsinghpur / बीएसएनएल की सेवाओं ने फिर सताया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो