नरसिंहपुरPublished: May 01, 2023 09:42:09 pm
Faiz Mubarak
- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ( central minister Prahlad Patel ) के भतीजे मोनू पटेल का निधन
- पोस्टमार्टम की प्राथमिक जानकारी के अनुसार- मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। शुरुआत में ब्रैन हेमरेज ( brain hemorrhage ) की संभावना भी जताई गई थी।
- बिस्तर पर उल्टे पड़ा मिला था मोनू पटेल ( Monu Patel ) का शव
- भतीजे के अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ( Prahlad Patel ) के भतीजे और नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ( MLA Jalam singh patel ) के बेटे मोनू पटेल ( Monu Patel ) का रविवार को निधन हो गया। घटना के बाद से ही मोनू पटेल की अचानक मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मोनू की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।