scriptस्कूली बच्चों को कराई वन्य जीवन की अनुभूति | Experience of wildlife given to school children | Patrika News
नरसिंहपुर

स्कूली बच्चों को कराई वन्य जीवन की अनुभूति

जैतपुर बीट में सभी छात्र छात्राओं को वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर ने प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति के लिए जंगल का भ्रमण कराया।

नरसिंहपुरJan 15, 2022 / 08:00 am

ajay khare

1501nsp9.jpg

jangal jangal

नरसिंहपुर. भारत में वैदिक काल से ही पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा हमारी परंपरा रही है। इसी उद्देश्य से नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,तलापार हाई स्कूल, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 120 छात्र छात्राओं को लाल पुल के पास जैतपुर बीट के जंगल में वन मंडल द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डीके श्रीवास्तव,आरएस खरे, दिनेश मालवीय, जितेंद्र दुबे आदि द्वारा वन एवं वन जीवन के बारे में जानकारी दी गई। जैतपुर बीट में सभी छात्र छात्राओं को वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर ने प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति के लिए जंगल का भ्रमण कराया। विद्यार्थियों में वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने उन्हें जंगल में सागौन,पलाश, अस्तो, गुंजा, साजा, कुसुम, बेल, महुआ, अचार, पीपल, अर्जुन, बरगद, गूलर, लेंडिया, कुंभी, कारी, रिमझा, पाकर, वेकला,आम,जामुन, पर्ण घास, बांस, कुल्लू आदि वृक्षों से परिचित कराया गया तथा उनकी पहचान, महत्व औषधीय व अन्य उपयोगों की जानकारी दी गई। बच्चों को बारूरेवा नदी के किनारे वृक्षों पर लटकी बेंडा बेल के बारे में जानकर अचंभा हुआ कि यह वायुमंडल में प्रदूषण की ***** है।यह स्वच्छ हवा में फैलती है लेकिन प्रदूषित वायु में नष्ट हो जाती है। बच्चों ने कौतूहल से रीछ द्वारा दीमकों को खाने के लिए खोदे गए गड्ढों एवं उन दलदली स्थानों को भी देखा जहां गर्मी लगने पर जंगली जानवर आकर कीचड़ में लोटे रहते हैं। वन भ्रमण के बाद लालपुल स्थित शिविर में शानदार लंच के बाद रिटायर्ड एसडीओ डीके श्रीवास्तव द्वारा कराए गये क्विज काम्पटीशन में एमएलबी स्कूल ने प्रथम एसडीएम स्कूल ने द्वितीय तथा नेहरू स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद समाजसेवी प्रीतिराज के मुख्य आतिथ्य में एवं उप वनमंडल अधिकारी प्रीति अहिरवार की अध्यक्षता में हुए समापन कार्यक्रम में विजेता स्कूलों को ट्राफी एवं सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।
—————

Home / Narsinghpur / स्कूली बच्चों को कराई वन्य जीवन की अनुभूति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो