script942 पुरुष एवं 34 महिला बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण | Health check up of 942 men and 34 women prisoners | Patrika News
नरसिंहपुर

942 पुरुष एवं 34 महिला बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नरसिंहपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर के नागपुरे के मार्गदर्शन में केंद्रीय कारागार नरसिंहपुर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर 942 पुरुष बंदी एवं 34 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नरसिंहपुरFeb 18, 2019 / 10:25 pm

ajay khare

Special Health Check-Up Camp of Legal Services Authority

Special Health Check-Up Camp of Legal Services Authority

नरसिंहपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर के नागपुरे के मार्गदर्शन में केंद्रीय कारागार नरसिंहपुर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर 942 पुरुष बंदी एवं 34 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विशेष हेल्थ चैक अप शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार प्रदेश के सभी केंद्रीय जेलों में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य बंदियों के स्वास्थ्य लाभ से है।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार चौहान ने कहा कि कोई बंदी स्वस्थ नहीं है तो वह निरोग नहीं रह सकता।उन्होंने विधिक सहायता की जानकारी बंदियों प्रदान की। इसके उपरांत बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में डाक्टर धीरज यादव, आर एस मिश्रा, पीसी आनंद, इति चांदोरकर, देवेंद्र रिपुदमन सिंह, सुरेंद्र पटेल, बीएल कुशवाहा सहित प्रशांत सोनी ने रक्तचाप, मधुमेह, आँखों की रोशनी, हृदय, नाक, कान, गले व दांतों आदि की जांच की एवं उपचार हेतु औषधि वितरण भी किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश देवड़ा, केंद्रीय जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी, जेलर कैलाश अग्रवाल, सहायक जेलर हर्षा धुुुर्वे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो