scriptकोरोना संक्रमण काल में दिव्यांग मनोज ने दिखाया अपना दम , अब एक व्यक्ति को दे रहे रोजगार | In the corona transition period, Divyang Manoj showed his strength, no | Patrika News
नरसिंहपुर

कोरोना संक्रमण काल में दिव्यांग मनोज ने दिखाया अपना दम , अब एक व्यक्ति को दे रहे रोजगार

जिले की नरसिंहपुर तहसील के ग्राम मुंगवानी टोला के आदिवासी वर्ग के दिव्यांग मनोज कुमार ठाकुर की जिंदगी में निशक्तता बाधा नहीं बनी। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है

नरसिंहपुरAug 08, 2020 / 08:51 pm

ajay khare

0801nsp1.jpg

manoj thakur

नरसिंहपुर. जिले की नरसिंहपुर तहसील के ग्राम मुंगवानी टोला के आदिवासी वर्ग के दिव्यांग मनोज कुमार ठाकुर की जिंदगी में निशक्तता बाधा नहीं बनी। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है। पहले वे अपने निवास स्थान के पास स्टोन क्रेशर पर पारिश्रमिक के रूप में लिखा पढ़ी का काम करते थे। इससे उन्हें बहुत कम आमदनी होती थी। इसके बाद उन्हें मप्र आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया। उनके लिए 3 लाख रुपये का ऋण सेंट्रल बैंक मुंगवानी ने मंजूर किया। जिसमें 90 हजार रुपये का अनुदान भी उन्हें मिला। इस राशि से मनोज ने स्वयं की रेडीमेड कपड़ा दुकान का व्यवसाय शुरू किया। उनकी दुकान चल पड़ी। अब वे हर माह 15 से 20 हजार रुपये तक का मुनाफा दुकान से प्राप्त कर रहे हैं। वे दुकान का किराया, बैंक की किश्त और एक व्यक्ति के वेतन का भुगतान भी कर रहे हैं। इस तरह पहले जहां मनोज कुमार ठाकुर दूसरे के यहां नौकरी कर रहे थे, अब वे स्वयं एक व्यक्ति को रोजगार दे रहे हैं। आदिवासी वर्ग के मनोज कुमार ठाकुर कहते हैं कि मैं मजदूर से मालिक बन गया हूं। पहले जहां मैं स्वयं दूसरे के यहां नौकरी करता था, अब मैं एक व्यक्ति को अपनी दुकान पर रोजगार दे रहा हूं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे स्वयं का रोजगार स्थापित करें और दूसरों को भी रोजगार दें।
—————-

Home / Narsinghpur / कोरोना संक्रमण काल में दिव्यांग मनोज ने दिखाया अपना दम , अब एक व्यक्ति को दे रहे रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो