scriptइंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुरू की निशुल्क हेल्पलाइन | Indian Medical Association started a free helpline | Patrika News
नरसिंहपुर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुरू की निशुल्क हेल्पलाइन

जिले में कोरोना से सम्बंधित एवं अन्य किसी भी बीमारी से संबंधित परामर्श के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निशुल्क हेल्पलाइन शुरू की है।

नरसिंहपुरMar 26, 2020 / 10:12 pm

ajay khare

doctor_phone.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. जिले में कोरोना से सम्बंधित एवं अन्य किसी भी बीमारी से संबंधित परामर्श के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निशुल्क हेल्पलाइन शुरू की है। जिसमें बीमारी से संबंधित सभी शंकाओं का परामर्श व समाधान जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। मरीजों से कहा गया है कि कोई भी दवा अपने आप से ना लें । वाटसाप अथवा फोन कर सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
—–
डॉक्टर का नाम- मो. नंबर – समय
डॉ. पराग पराड़कर-9422558866- सुबह 10 से 12
डॉ. प्रांजल पराड़कर- 9893628866-दोपहर 12 से 2
डॉ. अश्विन काशिव – 7024788181-सुबह 10 से दोपहर 1
डॉ. शशिकांत अग्रवाल- 78696 09523 -सुबह 11 से 1
डॉ. सरिता अग्रवाल 7869609524- सुबह 11 से 1
डॉ. हंसराज सिंह- 9425169514-शाम 5 से 7 बजे
डॉ. आशीष उपाध्याय- 9329060877-सुबह 11 से 2
डॉ. अभिषेक चांदोरकर -9479583865-दोप.12 से 2
बीमारी से संबंधित सभी शंकाओं का परामर्श व समाधान जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। मरीजों से कहा गया है कि कोई भी दवा अपने आप से ना लें । वाटसाप अथवा फोन कर सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

Home / Narsinghpur / इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुरू की निशुल्क हेल्पलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो